क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शोभा डे के मजाक की वजह से बदली पुलिसवाले की जिंदगी, घटाया 65kg वजन, डॉक्टर ने मुफ्त में की सर्जरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मशहूर लेखिका शोभा डे की वजह से एक पुलिस वाले की जिंदगी बदल गई है। शोभा डे के एक ट्वीट ने उसकी काया ही बदल दी। जिसे देखकर लेखिका ने मजाक के इरादे से फोटो ट्वीट किया था अब उसी वजह से इस पुलिसवाले की जिंदगी बदल गई है। हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत की, जिन्होंने एक साल में 65 किलो वजन कम अपना आत्मविश्वास पा लिया है। शोभा डे के ट्वीट की वजह से डॉक्टरों ने बिना एक रुपए लिए ही दौलतराम का मुफ्त में ऑपरेशन किया और वजन घटाने में उनकी मदद की।

शोभा डे की वजह से बदल गई जिदंगी

शोभा डे की वजह से बदल गई जिदंगी

शोभा डे ने दौलतराम की फोटो ट्वीट कर उनके मोटापे का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद मुंबई के सैफी हॉस्पिटल के मशहूर सर्जन डॉ मफजल लकड़ावाला ने उनका मुफ्त में इलाज किया और बैरिएट्रिक सर्जरी के जरिए वजन घटाने में उनकी मदद की। इस सर्जरी के बाद दौलतराम का वजन 1 साल में 65 किलो तक कम हो गया है। एक साल पहले 180 किलो के दौलतराम अब 115 किलो के हो गए हैं और वो अभी और वजन कम करने के लिए उत्साहित हैं।

शोभा डे का किया धन्यवाद

शोभा डे का किया धन्यवाद

अपने अंदर आए इस बदलाव से दौलतराम बेहद खुश हैं और उनका कहा है कि ये सब केवल शोभा डे की ट्वीट की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर वो मेरे मोटापे का मजाक उड़ाते हुए ट्विटर पर मेरी फोटो शेयर नहीं करती तो आज मैं ऐसा नहीं हो पाता। वो अब शोभा डे से मिलकर उनका धन्यवाद करना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वो अभी 30 किलो वजन और कम करना चाहते हैं और फिर अपनी बड़ी बहन शोभा जी से मिलेंगे।

लेखिका ने उड़ाया था मजाक

लेखिका ने उड़ाया था मजाक

आपको बता दें कि पिछले साल 21 फरवरी को शोभा डे ने मध्य प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर दौलतराम की तस्वीर ट्वीट करतेहुए लिखा था 'हेवी पुलिस बंदोबस्त इन मुंबई टुडे!' उनके इस ट्विट के बाद डॉक्टर दौलतराम की मदद के लिए आगे आए और आज वो धीरे-धीरे फिट हो रहे हैं। इसे लेकर शोभा डे ने भी खुशी जताई और कहा कि मुझे मुझे खुशी है कि मेरी वजह से उन्होंने अपना वजन घटाया और कई बीमारियों से छुटकारा भी पा लिया है। उन्होंने डॉ लकड़ावाला को भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इंस्पेक्टर की मुफ्त में सर्जरी की।

Comments
English summary
Inspector Daulatram Jogawat wasn’t charged a penny for the bariatric surgery after Shobhaa De mocked his obesity in a tweet; he now wants to meet De for the ‘life-changing tweet’.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X