क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान के पुल को भोपाल का बताकर बुरे फंसे कांग्रेस के ये दिग्‍गज नेता

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी-कांग्रेस एक-दूसरे को घेरने के लिए सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रही हैं। ऐसा ही कुछ कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी रविवार को ट्विटर पर किया, मगर वह खुद इसमें फंस गए। दरअसल दिग्वजय सिंह ने जो फोटो भोपाल के सुभाष नगर पर बन रहे ब्रिज का बताकर ट्वीट किया था वो पाकिस्तान का है। इस फोटो को पाकिस्तानी पत्रकार आदिल रजा ने फरवरी 2016 में शेयर किया था। इस ट्वीट के बाद वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए।

दिग्विजय ने एक पुल की फोटो को शेयर की थी

दिग्विजय ने एक पुल की फोटो को शेयर की थी

दिग्विजय ने एक पुल के फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'यह है सुभाष नगर रेलवे फाटक भोपाल पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का एक पोल, जिसमें आ गईं दरारें/क्रैक इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाती हैं। अभी तो पुल भी नही बना। एक बीजेपी नेता के मार्गदर्शन में निर्माण हो रहा है, फिर यह सब क्यों और कैसे? वाराणसी की दुर्घटना यहां भी ना हो जाए।'

शिवराज सिंह चौहान भी जवाबी हमला करने से नहीं चूके

शिवराज सिंह चौहान भी जवाबी हमला करने से नहीं चूके

इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जवाबी हमला करने से नहीं चूके। शिवराज ने ट्वीट कर लिखा, 'पता नहीं इनको ऐसा क्यों लगा कि मध्य प्रदेश में आज भी उनके ज़माने जैसी धांधलियां होती होंगी। यह वह हैं जो ज़मीन पर तो छोड़िए, अपने ट्विटर हैंडल पर भी पुल ठीक से नहीं बना पाए।' शिवराज ने अपने ट्वीट के साथ पाकिस्तान पुल से संबंधित खबर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।

दिग्विजय ने माफी मांगी

दिग्विजय ने माफी मांगी

इसके अलावा बीजेपी मध्य प्रदेश के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, मध्य प्रदेश की जनता ने नकारा तो दिग्विजय ने लिया पाकिस्तान का सहारा। अंध विरोध में भोपाल को रावलपिंडी बना दिया। दिग्विजय को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट पर कमेंट करते हुए उन्होंने कहा कि गलत पोस्ट के लिए मैं माफी चाहता हूं। मेरे एक दोस्त ने इसे भेजा था और मैंने बिना जांचे ट्वीट कर दिया।

Comments
English summary
MP congress digvijay singh trolled after sharing fake image of pakistan flyover
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X