क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसान दंपति के साथ मारपीट, सीएम शिवराज ने गुना के कलेक्टर और एसपी को हटाया

Google Oneindia News

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के कैंट थाना इलाके के जगनपुर चक गांव में पुलिस की बर्बरतापूर्वक कार्रवाई का मामला सामने आया था। यहां पुलिस ने एक किसान दंपति के साथ मारपीट की थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। पुलिस की बर्बरता से परेशान होकर इस दंपति ने कीटनाशक खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी। अब इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही गुना के कलेक्टर और एसपी को भी तुरंत हटाए जाने का आदेश दिया गया है।

Recommended Video

किसान दंपति के साथ मारपीट, सीएम शिवराज ने गुना के कलेक्टर और एसपी को हटाया
shivraj singh chauhan, madhya pradesh, guna, collector, sp, guna police, guna police manhandled case, guna news

क्या है पूरा मामला?

दरअसल जगनपुर चक की एक जमीन पर राजू नाम का किसान बटाई पर खेती करता है। वो यहीं पर झोपड़ी बनाकर पत्नी सावित्री व 6 बच्चों के साथ रहता है। यह जमीन मॉडल कॉलेज के लिए चयनित हो गई। ऐसे में एसडीएम शिवानी रायकवार के निर्देश पर नायब तहसीलदार निर्मल राठौर के नेतृत्व में पटवारियों, आरआई अमले के साथ जमीन को खाली कराने पहुंचे थे।

राजू और सावित्री ने टीम से यह गुहार लगाते हुए कार्रवाई का विरोध किया कि उनकी फसल की कटाई के बाद अतिक्रमण हटा लिया जाए। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने करीब चार लाख रुपये का कर्ज लेकर फसल उगाई थी। टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और फसल पर जेसीबी चला दी। यह देख राजू और सात्रिवी ने कीटनाशक पी लिया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। हालांकि राजू बच्चों को जहर पिला पाता इससे पहले ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक दिया। जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

दंपति के साथ मारपीट का ये वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहां ले जा रही है? ये कैसा जंगल राज है? गुना में कैंट थाना क्षेत्र में एक दलित किसान दंपति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज।'

मध्यप्रदेश पुलिस ने पति-पत्नी पर बरपाया कहर, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियोमध्यप्रदेश पुलिस ने पति-पत्नी पर बरपाया कहर, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

English summary
mp cm shivraj singh chauhan directed removal of collector sp of guna in police manhandled case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X