क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'उसेन बोल्ट' की तरह भागने वाले रामेश्वर गुर्जर को सरकार से मिली मदद तो उन्होंने कही ये बात

Google Oneindia News

भोपाल। दुनिया के तेज धावक 'उसेन बोल्ट' की तरह बिजली की रफ्तार से भागने वाले मध्य प्रदेश के 19 वर्षीय रामेश्वर गुर्जर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद केंद्र सरकार की ओर से उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया है। केंद्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने रामेश्वर गुर्जर को एथलेटिक अकादमी में रखने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर अब खुद रामेश्वर गुर्जर की प्रतिक्रिया सामने आई है। रामेश्वर गुर्जर ने इस दौरान दिल छू लेने वाली बात कही है।

रामेश्वर गुर्जर ने कहा- मैं सरकार का भरोसा नहीं तोड़ूंगा

रामेश्वर गुर्जर ने कहा- मैं सरकार का भरोसा नहीं तोड़ूंगा

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के रहने वाले 19 वर्षीय रामेश्वर गुर्जर ने कहा, "मैं 4-5 साल से तैयारी कर रहा हूं। मैं अपने देश के लिए एक पदक जीतना चाहता हूं। सरकार ने मुझे अच्छे प्रशिक्षण सुविधाओं का आश्वासन दिया है। मैं सरकार का भरोसा नहीं तोड़ूंगा।" रामेश्वर गुर्जर का ये बयान केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू के उस आश्वासन के बाद आया जिसमें उन्होंने इस खिलाड़ी के लिए सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था।

<strong>इसे भी पढ़ें:- नहीं मिली कैब तो जोमैटो से खाना ऑर्डर कर 'जुगाड़' से इस शख्स ने ली फ्री राइड, यूजर्स ने बताया 'जीनियस' </strong>इसे भी पढ़ें:- नहीं मिली कैब तो जोमैटो से खाना ऑर्डर कर 'जुगाड़' से इस शख्स ने ली फ्री राइड, यूजर्स ने बताया 'जीनियस'

किरेन रिजिजू ने दिया मदद का आश्वासन तो ये बोले MP के 'उसेन बोल्ट'

रामेश्वर गुर्जर का नंगे पांव दौड़ते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा कि रामेश्वर महज 11 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ नंगे पांव पूरी करते हैं। उनका ये वीडियो खुद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शेयर किया। मध्य प्रदेश के इस 'उसेन बोल्ट' का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि भारत को प्रतिभाशाली व्यक्तियों का आशीर्वाद प्राप्त है। सही अवसर और सही मंच के साथ, वे इतिहास बनाने के लिए जरूर आगे आएंगें! इस ट्वीट में उन्होंने @IndiaSports और केंद्रीय खेल मंत्री @KirenRijiju को भी मेंशन किया और इच्छुक एथलीट को समर्थन देने की अपील की।

शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो शेयर कर कही थी ये बात

जिसके बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'किसी से कहें कि रामेश्वर को मेरे पास ले आएं, मैं उसको एथलेटिक अकादमी में रखने की व्यवस्था करूंगा।' दूसरी ओर जनसंपर्क मध्य प्रदेश के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'खेल मंत्री जीतू पटवारी शिवपुरी जिले के ग्राम नर्वर निवासी 19 वर्षीय युवा रामेश्वर गुर्जर को नगर पंचायत में नंगे पैर 100 मीटर रेस 11 सेकेंड में तय करता देख बहुत प्रभावित हुए हैं।'

11 सेकंड के अंदर 100 मीटर दौड़ने का दावा

जीतू पटवारी ने रामेश्वर को भोपाल आमंत्रित करते हुए अधिकारियों से कहा कि ऐसी प्रतिभा को बेहतर खेल सुविधा, अच्छे शूज और प्रशिक्षण दिया जाए तो 100 मीटर की दूरी 9 सेकेंड में ही तय कर सकता है। जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार उसे आगे प्रशिक्षण के लिए सभी सुविधाएं प्रदान करेगी। अगर किसी के पास प्रदर्शन की क्षमता है तो खेल मंत्रालय हमेशा उनका समर्थन करेगा।

Comments
English summary
MP: 19 year Rameshwar Gurjar says Govt has assured me of good training facilities, I not break trust
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X