क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होगा नया मोटर व्हीकल एक्ट, ममता बोलीं- ये आम लोगों पर ज्यादती

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार सूबे में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं करेगी। बनर्जी ने कहा कि जिस तरह से जुर्माना की रकम नए कानून में बढ़ाई गई है, उससे वो इत्तेफाक नहीं करतीं। राज्य सरकार के अधिकारियों का भी मानना है इससे आम लोगों पर एक भारी बोझ बढ़ जाएगा। संसद से नया मोटर व्हीकल एक्ट पास होने के बाद एक सितंबर से ये लागू हो गया है। नए कानूनों में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना की रकम कई गुना बढ़ा दी गई है। पश्चिम बंगाल के अलावा भी कई राज्य इसका विरोध कर रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों ने इसमें अपनी ताकत का इस्तेमाल कर बदलाव किए हैं।

Recommended Video

Motor Vehicle Act 2019 को Mamata Banerjee का रेड सिग्नल, कहा- New Law बनेगा बोझ | वनइंडिया हिंदी
New motor vehicle law harsh on people wont enforce in west bengal Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं और ट्रैफिक से जुड़ी समस्याएं हैं लेकिन जुर्माने की रकम बढ़ा देना इसका कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि हम लगातार सड़क यातायात को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। हम लोगों से कह रहे हैं कि सही तरीके से ड्राइव करें और अपनी जिंदगी बचाएं। इसी से दुर्घटनाएं कम हुई हैं। नया मोटर व्हीकल एक्ट लोगों पर बड़ा बोझ है। सरकार को ये देखने की जरूरत है कि जमीन पर क्या सच्चाई है और लोगों पर इसका क्या असर होगा। हमने सदन में भी इस एक्ट का विरोध किया था। यह केंद्र का राज्य के संघात्मक ढांचे में हस्तक्षेप हैं।

1 सितंबर से लागू हुए मोटर व्हीकल एक्ट में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान की राशि कई गुना बढ़ा दी गई है। इसका एक बड़ा तबका विरोध भी कर रहा है। कई इस तरह के मामले सामने आए हैं, जहां वाहन की कीमत से ज्यादा का चालान कर दिया गया है। वहीं नोएडा में एक शख्स को पुलिस ने चैकिंग से दौरान धमकाया और गाड़ी पर डंडे मारे। इसी दौरान उसको हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई।

कई राज्य सरकार नए कानून का विरोध कर रहे हैं। गुजरात सरकार ने जुर्माने को 90 फीसदी तक कम करने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने भी इस पर विचार करने की बात कही है।

चालान का डर दिखाकर मांगी 500 रुपए की रिश्वत, फिर इस वजह से लौटाने पड़े घूस के पैसेचालान का डर दिखाकर मांगी 500 रुपए की रिश्वत, फिर इस वजह से लौटाने पड़े घूस के पैसे

Comments
English summary
New motor vehicle law harsh on people wont enforce in west bengal Mamata Banerjee
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X