क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MOTN Survey: देश में आज हों चुनाव तो भाजपा को हो सकता है बड़ा नुकसान, घटेंगी इतनी सीटें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देश के अधिकांश राज्यों में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट्स का सर्वे सामने आया है। 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के मुताबिक, नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर मोदी सरकार की लोकप्रियता में गिरावट आई है। इस सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हों तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को चुनाव में 303 सीटों पर ही जीत मिलने की संभावना है। जबकि बीजेपी की बात करें, तो लोकसभा चुनाव 2019 में 303 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी को बड़ा नुकसान हो सकता है। आइए, जानते हैं कि अगर आज लोकसभा चुनाव हों तो उस स्थिति में बीजेपी को कितने सीटों का नुकसान होगा।

बीजेपी को हो सकता है 32 सीटों का नुकसान

बीजेपी को हो सकता है 32 सीटों का नुकसान

'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के मुताबिक, अगर आज लोकसभा चुनाव हों तो बीजेपी की सीटों की संख्या 303 से घटकर 271 सीटों पर आ सकती है, जो बहुमत की संख्या से एक कम है। वहीं आज चुनाव होने की स्थिति में कांग्रेस को 8 सीटों का फायदा होगा, जबकि यूपीए को कुल 15 सीटों का फायदा हो सकता है। 'मूड ऑफ द नेशन' के सर्वे के मुताबिक, आज चुनाव हुए तो एनडीए को 50 सीटों का नुकसान हो सकता है। हालांकि, फिर भी एनडीए 303 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार सकती है।

यूपीए को हो सकता है 15 सीटों का लाभ

यूपीए को हो सकता है 15 सीटों का लाभ

लोकसभा चुनाव 2019 के मत प्रतिशत के मुकाबले एनडीए को 4 फीसदी वोट का नुकसान हो सकता है और इस कारण एनडीए की 50 सीटें कम हो सकती हैं। वहीं, यूपीए के 2 फीसदी वोट बढ़ सकते हैं और इस कारण उनको 15 सीटों का फायदा हो सकता है। सीएए पर लोगों के विरोध प्रदर्शन और नाराजगी का असर बीजेपी की लोकप्रियता पर पड़ा है।

ये भी पढ़ें: Mood of the Nation Poll: प्रधानमंत्री के तौर पर लोगों की पहली पसंद कौन, नरेंद्र मोदी कितने नंबर पर ?

पीएम पद के लिए मोदी पहली पसंद

पीएम पद के लिए मोदी पहली पसंद

जबकि प्रधानमंत्री की रेस में नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से टॉप पर हैं। प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा 53 फीसदी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। लोगों ने बीजेपी से नाराजगी जताई, लेकिन मोदी को ही अपना पीएम देखना चाहते हैं। वहीं केवल 13 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को बतौर प्रधानमंत्री पसंद किया है। जबकि मात्र 7 फीसदी लोगों की पसंद के साथ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी तीसरे नंबर पर हैं। साथ ही 4 फीसदी लोगों की पसंद के साथ अमित शाह चौथे नंबर पर हैं।

Comments
English summary
MOTN Survey: bjp would lose atleast 32 seats if lok sabha elections were held today
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X