क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मदर टेरेसा की मिशनरी ने 1.20 लाख में बेचा 14 दिन का बच्चा, जांच शुरू

Google Oneindia News

रांची: झारखंड में एक हैरान करने वाला सामना आया है जहां रांची के जेल रोड स्थित मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज ऑफ चैरिटी की एक महिलाकर्मी को पुलिस ने नवजात को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने दो और सिस्टर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि झारखंड सरकार ने मिशनरी पर लगे इन आरोपों के मामले में जांच के आदेश भी दे दिए थे जिसके बाद बच्चा बेचने के मामले में जांच शुरू की जा चुकी है।

14 दिन के नवजात को 1.20 लाख बेचा

14 दिन के नवजात को 1.20 लाख बेचा

बच्चा बेचने के इस मामले की जांच रांची की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने शुरू कर दी है। ये मामला तब सामने आया जब मिशनरी में काम करने वाली सिस्टर पर 14 दिन के नवजात को 1.20 लाख में बेचने का आरोप लगा। यूपी के सोनभद्र जिले के एक जोड़े ने मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज ऑफ चैरिटी के खिलाफ चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में शिकायत की थी। इसके बाद ही चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की अध्यक्ष रूपा वर्मा की शिकायत के आधार पर महिलाकर्मी अनिमा इंदवार को 5 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था।

सोनभद्र के जोड़े को बेचा था बच्चा

सोनभद्र के जोड़े को बेचा था बच्चा

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के एक जोड़े ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से संपर्क किया और शिकायत की थी कि 'निर्मल हृदय' नामक संस्था ने उस बच्चे को वापस ले लिया जिसे 14 मई को दिया था। इस जोड़े ने रूपा वर्मा को बताया था कि उन्होंने 1 मई को 1.2 लाख रुपये इस बच्चे को पाने के बदले में दिए थे। जोडें ने बताया कि उन्हें 1 जुलाई को मिशनरीज ऑफ चैरिटी में प्रकिया को पूरा करने के बहाने बुलाया गया और बच्चे को छीन लिया गया।

तीन महिलाकर्मियों ने चार बच्चों को बेचा

तीन महिलाकर्मियों ने चार बच्चों को बेचा

इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि पुलिस ने बताया कि चैरिटी की तीन महिलाकर्मियों ने चार बच्चों को बेचा है, जिसमें तीन झारखंड में और एक बच्चा उत्तर प्रदेश में बेचा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारी की जा सकती है।इस हैरान करने वाले मामले की जांच की जा रही है।

English summary
Mother Teresa charity 'sold infant' in Ranchi, jharkhand government has launched a probe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X