क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CM केजरीवाल की भविष्यवाणी हुई सच, दिल्ली में दूसरे राज्यों से आ रहे कोरोना मरीज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद पिछले कुछ दिनों से फिर संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। गत रविवार दिल्ली में कोविड-19 के 2024 नए मामलों की पुष्टि हुई वहीं, सोमवार को 1358 नए मामले रिपोर्ट हुए, पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,74,748 हो गई है जबकि महामारी से अब तक 4444 लोगों की मौत हो चुकी है।

Most patients admitted to hospitals in Delhi from other states CM Kejriwal prediction comes true

दिल्ली में बढ़े कोरोना मरीज
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दूसरे राज्यों से आने वाले रोगियों को जिम्मेदार बताया है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली सरकार का यह दावा ठीक भी जान पड़ता है। एक रिपोर्ट के मुताबित दिल्ली में उत्तर प्रदेश समेत अन्य पड़ोसी राज्यों से आने वाले कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ी है। दिल्ली के कई अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है, डॉक्टरों ने पाया कि राजधानी के प्रसिद्ध अस्पतालों में भर्ती होने वाले अधिकांश मरीज एनसीआर और अन्य राज्यों के हैं।

60% मरीज पड़ोसी राज्यों से
डॉक्टरों के अनुसार, दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के लगभग 60% मरीज पड़ोसी राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान से आए हैं। उन राज्यों में स्वास्थ्य सेवाओं में कमी के चलते मरीज अपनी जान बचाने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना मरीजों की इस स्थिति ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बात को सही साबित कर किया है। बता दें कि महीनों पहले उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि अगर दिल्ली की सीमाएं खुली रहती हैं तो राजधानी के अस्पताल पड़ोसी राज्यों के मरीजों से भर जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 2020 में जनगणना और एनपीआर अपडेट की बिल्कुल संभावना नहीं, 2021 जनगणना में बड़ा रोड़ा बना कोरोना

दिल्ली में 900 बेड फुल
एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के अस्पतालों में अगस्त माह में अब तक लगभग 900 बेड फुल हो चुके हैं। शनिवार को 1954 नए मामले सामने आए और वर्तमान में दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 3966 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा दिल्ली के अस्पतालों में अभी 10177 खाली बिस्तर हैं। दिल्ली के डॉक्टरों और अस्पताल के अधिकारियों ने देखा है कि दिल्ली में पड़ोसी राज्यों, खासकर उत्तर प्रदेश के रोगियों के कारण मामलों की संख्या बढ़ रही है। इसके अलावा यह भी नोटिस किया गया कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले अधिकांश मरीज पड़ोसी राज्यों के हैं।

इन अस्पतालों में ज्यादातर मरीज बाहरी
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार बीएलके अस्पताल में 98 रोगियों को भर्ती किया है, जिनमें से 47 दिल्ली के हैं और 51 रोगी अन्य राज्यों के हैं। इसी प्रकार अपोलो अस्पताल में कुल 158 मरीजों में से दिल्ली के 47 और 111 मरीज बाहरी हैं। मैक्स अस्पताल साकेत में कुल 175 मरीज (दिल्ली 80, बाहरी 95), सर गंगा राम अस्पताल में कुल 100 कोरोना मरीज ( दिल्ली 44, बाहरी 66 )।

Comments
English summary
Most patients admitted to hospitals in Delhi from other states CM Kejriwal prediction comes true
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X