क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'लव जिहाद' मसले पर करीना का नाम घसीटने पर भड़के सैफ अली खान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी से जुड़ी मैगजीन 'हिमालय ध्वनि' के कवर पर अभिनेत्री करीना कपूर की छपी तस्वीर को लेकर अब उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान काफी भड़क गये हैं। उन्होंने साफ लफ्जो में कहा है कि ऐसी बातों का विरोध करना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर इसे अभी रोका नहीं गया तो यह विकाराल रूप धारण कर लेगा।

सैफ ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा है कि यह हैरतअंगेज नहीं बल्कि हास्यास्पद है लेकिन इस तरह से बेतूकी और नफरत भरी बातों से केवल देश का नुकसान होगा इसलिए मैं इस चीज का विरोध करता हूं।

<strong>विहिप के निशाने पर करीना कपूर, मैगजीन कवर पर छापी फोटो, घर वापसी की मुहिम</strong>विहिप के निशाने पर करीना कपूर, मैगजीन कवर पर छापी फोटो, घर वापसी की मुहिम

गौरतलब है कि करीब दो साल पहले अभिनेत्री करीना कपूर जो कि हिंदू-पंजाबी हैं ने अभिनेता सैफ अली खान से शादी की थी। दोनों साथ में बहुत ज्यादा खुश हैं लेकिन धर्म के कुछ ठेकेदारों को इनकी शादी से आपत्ति है।

<strong>मुखपत्र पर 'लव जेहाद': लिखा 'लव एवर, लव जेहाद नेवर', और प्यार ''अंधा या धंधा''</strong>मुखपत्र पर 'लव जेहाद': लिखा 'लव एवर, लव जेहाद नेवर', और प्यार ''अंधा या धंधा''

आपको बता दें कि दुर्गा वाहिनी से जुड़ी मैगजीन के सहसंपादक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने करीना की फोटो कवर पेज पर इसलिए छापी है क्योंकि वो करोड़ों लोगों की रोल मॉडल है, अगर वो ऐसा करेंगी तो उनके फालोअर्स भी वो ही करेंगे। अगर वाकई में करीना से सैफ प्यार करते हैं तो उन्होंने हिंदू धर्म क्यों नहीं अपनाया, आखिर हमेशा महिला को ही समझौता क्यों करना पड़ता है। सैफ की मां शर्मिला टैगोर के साथी भी यही हुआ था और अब करीना के साथ भी यही हो रहा है। गौरतलब है कि अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने सैफ के अब्बा नवाब पटौदी से शादी करने के लिए आयशा के नाम से इस्लाम अपनाया था।

<strong>तस्‍वीरों में देखें भाजपा नेताओं की 'लव स्‍टोरी'... जहां जेहाद नहीं केवल इश्क है</strong>तस्‍वीरों में देखें भाजपा नेताओं की 'लव स्‍टोरी'... जहां जेहाद नहीं केवल इश्क है

मालूम हो कि 'हिमालय ध्वनि' के कवर पर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के आधे चेहरे को हिंदू दुल्हन के रूप में तो आधे को बुर्के से ढका हुआ दिखाया गया है और इस फोटो के नीचे लिखा है, 'धर्मांतरण के जरिए राष्ट्रांतरण'। जब इस बारे में विश्व हिंदू परिषद से पूछा गया तो उनका कहना था हर चीज के लिए हमें दोषी देना गलत बात है,अगर वाकई में किसी को इस फोटो से आपत्ति है तो वो कोर्ट जाने को स्वतंत्र है।

English summary
Morphed Kareena Kapoor on the cover of VHP magazine. Reacting to the cover, Saif Ali Khan told HT, It’s ridiculous and not surprising but these uneducated and bigoted ideas are the worst of India and condemning them is important.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X