पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में सामने आए 1400 से अधिक कोरोना केस , सीएम ममता कल पीएम के साथ करेंगी मीटिंग
कोलकाता, 6 जनवरी। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में अब तक कुल 2,075 कोविड पॉजिटिव मरीज अस्पताल में भर्ती है। कुल 403 कंटोनमेंट एरिया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना की पॉजिअिव दर 23.17%, मृत्यु दर 1.18 फीसदी है। अस्पतालों में 19,517 बेड उपलब्ध है।

वहीं कोरोना को कंट्रोल करने के लिए अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्र की आवाजाही के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है।प्रदेश सरकार ने कहा अगले 15 दिनों में पाबंदियां बढ़ाई जाएंगी
पिछले 24 घंटों में कोरोना केस की संख्या बढ़कर 14,022 पर पहुंच गई हैु। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 33,042 हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा मैं कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल मीटिंग में शामिल होऊंगी। और कल पीएम मोदी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुलाकात करेंगी।
डॉक्टर ने अपने ही स्पर्म से 14 महिलाओं को कर दिया प्रेग्नेंट, जानिए उसी के बच्चों ने कैसे खोला राज?
वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 10 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद पॉजिटिविटी रेट 11.88 फीसदी पहुंच गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10665 मामले सामने आए हैं। बता दें कि दिल्ली में अभी तक 1474366 कोरोना के मामले आ चुके हैं जिसमे से अभी भी 23307 सक्रिय मामले हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 8 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, जिसके बाद दिल्ली में अभी तक कोरोना से 25121 मौत हो गई है।