क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दोगुनी स्पीड से हो सकते हैं गंजे अगर हफ्ते में काम के घंटे हैं इससे ज्यादा

Google Oneindia News

सियोल। आज के समय में अधिक काम और उससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गलत प्रभाव से हर कोई परेशान है। जिसमें सबसे आम समस्या है बालों का गिरना। इसे लेकर अब एक और शोध सामने आया है। जिसमें शोधकर्ताओं को पता चला है कि अगर हफ्ते में 52 घंटे से अधिक समय तक काम किया जाए, तो बाल दोगुनी तेजी से गिरने लगते हैं।

baldness

ये शोध दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल स्थित सुंगक्युंवान यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने की है। जो पुरुषों में काम के घंटे और बालों के झड़ने के पैटर्न की तुलना करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं।

वैज्ञानिकों ने पाया कि जो पुरुष हफ्ते में 52 घंटे से अधिक समय तक काम करते हैं, वे 40 घंटे या उससे कम काम करने वाले पुरुषों की तुलना में अपने बालों को दोगुनी गति से खोते हैं।

13 हजार पुरुष कर्मियों पर हुआ शोध

13 हजार पुरुष कर्मियों पर हुआ शोध

शोधकर्ताओं ने 13 हजार पुरुष कर्मियों को इस शोध में शामिल किया। इसके बाद उनके काम के घंटों से उनके बालों पर पड़ने वाले प्रभाव की जांच की। शोध से कैटागन से संबंधित एरिया का भी पता चला है, जो एक ऐसा चरण होता है, जिसमें बालों के सक्रिय विकास का अंत हो जाता है। इसमें दावा किया गया है कि इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण तनाव है। जो व्यक्ति को इस चरण तक ले आता है। इससे पुराने बालों के झड़ने के बाद गंजापन आ जाता है।

तीन समूहों में बांटा गया

तीन समूहों में बांटा गया

इस अध्ययन के लिए वैज्ञानिकों ने पुरुषों को तीन समूहों में बांटा था। पहले समूह में उन्हें रखा गया जो या तो 40 घंटे (सामान्य) या फिर इससे कम घंटे तक काम करते हैं। दूसरे समूह में उन्हें रखा गया जो 40 से अधिक और 52 (अधिक) से कम घंटों तक काम करते हैं। जबकि तीसरे समूह में उन्हें रखा गया जो 52 (बेहद अधिक) से अधिक घंटो तक काम करते हैं। आयु, वैवाहिक स्थिति, शिक्षा, मासिक घरेलू आय, धूम्रपान और कार्य अनुसूची को भी तथ्यों में शामिल किया गया। बाद में पता चला कि लंबे समय तक काम करने से एलोपीशिया होता है। यानी बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं।

तनाव भी है मुख्य कारण

तनाव भी है मुख्य कारण

शोधकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि तनाव और अन्य उम्र से संबंधित कारक बालों के रोम को नुकसान पहुंचाते हैं, जो बालों के सक्रिय विकास को सीमित करता है। शोध के प्रमुख लेखक, क्यूंग-हुन सोन ने कहा, 'एलोपीशिया के विकास को रोकने के लिए काम के घंटों की सीमा युवा कर्मियों के लिए अधिक आवश्यक है, खासतौर पर उनके लिए जो 20 से 30 साल के बीच के हैं। इस उम्र में ही बालों के झड़ने के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। हमारे समाज में उचित काम के घंटे को बढ़ावा देने की काफी आवश्यकता है।'

इस शोध की ब्रिटेन के हेयर रेस्टोरेशन सर्जन डॉक्टर बेसम फारजो ने प्रशंसा की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि ये अक्सर अन्य प्रकार के बालों के झड़ने का कारण भी बन सकता है।

सिद्धार्थ शुक्ला पर इस अभिनेत्री ने लगाया गलत तरीके से छूने का आरोपसिद्धार्थ शुक्ला पर इस अभिनेत्री ने लगाया गलत तरीके से छूने का आरोप

Comments
English summary
if you work more than 52 hours in a week so you can lose your hair twice as quickly.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X