क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी में आकाशीय बिजली का तांडव, 30 से अधिक लोगों की मौत

Google Oneindia News

लखनऊ। पिछले कई दिनों से बुंदेलखंड और सेंट्रल यूपी में उमस भरी गर्मी के बाद रविवार को कई जिलों में झमाझम बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया। लेकिन आकाशीय बिजली ने बुंदेलखंड और सेंट्रल यूपी के कई जिलों में हाहाकार मचा दिया। आधे घंटे की आपदा में राज्य में 30 से अधिक लोग काल के गाल में समा गए। आकाशीय बिजली गिरने से कानपुर में 7, झांसी में 5, हमीरपुर में 3, फतहेपुर में 7, रायबरेली में 2, चित्रकूट में 1 और जालौन में 4 व्यक्ति की मौत हो गई। आकाशीय बिजली से दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को निकट के जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आकाशीय बिजली से मवेशियों की भी मौत हुई है।

बुंदेलखंड और सेंट्रल यूपी में आकाशीय बिजली का कहर

बुंदेलखंड और सेंट्रल यूपी में आकाशीय बिजली का कहर

रविवार अपराह्न 3:45 से 4:15 बजे के बीच हुई बारिश कहर बनकर बरपी। कानपुर से 35 किलोमीटर दूर घाटमपुर कस्बे और आसपास के गांवों में आकाशीय बिजली ने दहशत फैला दी। कानपुर में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। आकाशीय बिजली से 7 लोगों की मौत हो गई है। घाटमपुर थाना क्षेत्र में चार महिला एक युवक समेत पांच लोगों की मौत हुई है। जबकि सजेती में बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत हुई है।

झांसी में आकाशीय बिजली गिरने से 4 किसानों की मौत

झांसी में आकाशीय बिजली गिरने से 4 किसानों की मौत

इसी तरह झांसी में आकाशीय बिजली गिरने से 4 किसानों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक किसान बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। किसान खेतों पर धान की रोपाई कर रहे थे। मोठ थाना क्षेत्र के कई गांव आकाशीय बिजली की चपेट में आए हैं। वहीं चित्रकूट में खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर आकाशीय बिजली गिरी। जिसमें एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

फतेहपुर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली से सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि सात लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जालौन में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 1 महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान करें। घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

<strong>कर्नाटक संकट: कुमारास्वामी के समर्थन में आईं मायावती, गठबंधन के पक्ष में वोट डालने को कहा</strong>कर्नाटक संकट: कुमारास्वामी के समर्थन में आईं मायावती, गठबंधन के पक्ष में वोट डालने को कहा

Comments
English summary
more than 30 people killed due to lightning and thunderstorm in bundelkhand kanpur jhansi in up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X