क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रमिक ट्रेनों से अब तक 14 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में वापस पहुंचाया गया: रेल मंत्राललय

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रवासी मजदूरों के पलायन को देखते हुए रेलवे ने एक मई से अब तक 1074 श्रमिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। इन ट्रेनों से अब तक 14 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में वापस भेज दिया गया हैं। रेल मंत्रालय ये जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 3 दिनों के दौरान, प्रति दिन 2 लाख से अधिक व्यक्तियों को भेजा गया।

train

बता दें ये ट्रेनें यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा और उत्तराखंड जैसे राज्यों में गईं। केन्‍द्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में फंसे यात्रियों को उनके घर पहुंचाने के लिए इतनी बड़ी संख्‍या में ट्रेनें चलाई जा रही हैं लेकिन प्रवासी श्रमिकों का पैदल मार्च हैं थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। पिछले कई दिनों में पैदल घर के लिए निकले प्रवासियों में बहुतों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शनिवार को औरैया में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में भी कई प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। मजदूर के ट्रकों पर सवार होकर घर जा रहे थे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर रहा कि, यूपी के औरैया में हुए हादसे से बुरी घायल लोगों और मतृकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मजदूरों के ट्रकों पर सवार होकर घर जा रहे हैं जो खतरनाक है। सभी राज्यों से मेरा अनुरोध है कि, वे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की अनुमति दे, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

train

गौरतलब हैं कि अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को रेलवे ने ऐसी के 145 ट्रेनों का परिचालन किया। इनमें से सबसे अधिक ट्रेनें उत्तर प्रदेश और फिर बिहार गईं। अब तक चलाई गईं 932 ट्रेनों में से 215 ट्रेनें रास्ते में हैं, जबकि 717 ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर पहुंच चुकी हैं। 67 और ट्रेनें चलने वाली हैं। अब तक यूपी ने 487 ट्रेनों के लिए मंजूरी दी है। उसके बाद बिहार ने 254, मध्य प्रदेश ने 79, झारखंड ने 48, राजस्थान ने 22 और पश्चिम बंगाल ने 9 ट्रेनों के लिए मंजूरी दी है। रेलवे के मुताबिक, प्रवासी श्रमिकों को पहुंचाने के लिए गुजरात के बाद केरल सबसे अधिक ट्रेनें चलाई गई हैं।

वित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणा, रक्षा उत्पादन में विदेशी निवेश की सीमा 49% से बढ़ाकर 74% की जाएगीवित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणा, रक्षा उत्पादन में विदेशी निवेश की सीमा 49% से बढ़ाकर 74% की जाएगी

Comments
English summary
More than 14 lakh migrant workers were brought back to their home states by labor trains so far: Ministry of Railways
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X