
फिर डराने लगे कोरोना के आंकड़े, पिछले 24 घंटों में 13 हजार से ज्यादा केस
नई दिल्ली, 18 जून: कोरोना महामारी के आंकड़ों ने फिर से देश की चिंता बढ़ा दी है, जहां पिछले 24 घंटों में 13,216 नए केस रिकॉर्ड किए गए। इसके अलावा 23 लोगों ने इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवाई। वहीं 8148 मरीजों की रिकवरी के बाद देश में एक्टिव केस की संख्या 68,108 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मौजूदा वक्त में देश में पॉजिटिविटी रेट 2.73% है।

वहीं राज्यों के हिसाब से बात करें तो महाराष्ट्र पहले नंबर पर है, जहां 4165 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद केरल में 3162, दिल्ली में 1797, हरियाणा में 689 और कर्नाटक में 634 केस मिले। जिस वजह से राष्ट्रीय स्तर पर आंकड़ा 13 हजार के पार पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कुल 5,19,903 सैंपल देशभर में टेस्ट किए गए थे।
वैसे तो देश में एक्टिव केस की संख्या तेजी से बढ़ी है, लेकिन रिकवरी रेट अभी भी 98 प्रतिशत के ऊपर चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उनकी टीमें देश में तेजी से टीकाकरण अभियान चला रही हैं। जिस वजह से पिछले 24 घंटों में कोविड वैक्सीन की 14,99,824 डोज लोगों को दी गई। ऐसे में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,96,00,42,768 हो गया है।
यूपी में भी बढ़ रहे केस
आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में भी कोरोना केस बढ़ रहे हैं, जहां 71 जिलों को महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया है। अभी सिर्फ हाथरस, कासगंज, महोबा और रामपुर ही संक्रमण मुक्त हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 93 हजार लोगों की जांच की गई थी, जिसमें 462 लोग संक्रमित मिले। इससे पहले 23 मार्च को इतनी संख्या में मरीज मिले थे। इसमें सबसे ज्यादा केस लखनऊ, गाजियाबाद, वाराणसी में देखने को मिल रहे हैं। जिस वजह से सरकार लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है।
दिल्ली में एक दिन के अंदर कोरोना के नए मामलों 30 प्रतिशत का उछाल, संक्रमण दर गई 8 फीसदी के पार