क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोलकाता: कंपनी में था चीनी निवेश, 100 से ज्यादा जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ने छोड़ी नौकरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा पर पिछले दो महीनों से विवाद जारी है। हाल ही में गलवान घाटी में हुई झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। साथ ही पूरे देश में अब चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मुहिम चलाई जा रही है। इसमें उन कंपनियों का भी विरोध हो रहा है, जो चीन की तो नहीं हैं, लेकिन चीनी कंपनियों का उनमें निवेश है। इस बीच पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 100 से ज्यादा जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ने नौकरी छोड़ने का ऐलान किया है।

Recommended Video

Boycott China :China के विरोध में Zomato के कर्मचारियों का प्रदर्शन,नौकरी भी छोड़ी | वनइंडिया हिंदी
Ant Financial का निवेश

Ant Financial का निवेश

फूड डिलीवरी करने वाली जोमैटो भारतीय कंपनी है, जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में है। साल 2008 में पंकज चड्ढा और दीपेंदर गोयल ने इसको मिलकर शुरू किया था। आज ये देश की टॉप कंपनियों में शुमार हो गई हैं। वहीं चीनी कंपनी Ant Financial (अली बाबा ग्रुप) ने 150 मिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश जोमैटो में किया है। जिससे जोमैटो को होने वाले फायदे का कुछ हिस्सा चीनी कंपनी को भी मिलता है। इस वजह से कोलकाता के बेहला इलाके के 100 से ज्यादा डिलीवरी ब्वॉय ने सामूहिक इस्तीफा देने का फैसला लिया है।

प्रदर्शन कर जलाई टी-शर्ट

प्रदर्शन कर जलाई टी-शर्ट

इस बीच शनिवार को 100 से ज्यादा डिलीवरी ब्वॉयज ने इकट्ठे होकर चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही जोमैटो की टी-शर्ट भी जलाई। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी मेहनत से जो कंपनी को प्रॉफिट होता है, उसे चीन को नहीं देना चाहिए। हमारे ही पैसे से चीन हमारे ही सैनिकों पर हमला करता है। साथ ही हमारी ही जमीन पर कब्जे की कोशिश करता है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि हम और हमारा परिवार भूखे रहेंगे, लेकिन उस कंपनी में किसी कीमत पर काम नहीं करेंगे, जिसमें चीन का पैसा लगा है।

ऐप को भी हटा रहे लोग

ऐप को भी हटा रहे लोग

गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद लोग चीनी मोबाइल कंपनियों और चीनी ऐप को भी निशाना बना रहे हैं। पूरे देश में लोग चीनी ऐप को अपने फोन से हटा रहे हैं। इसके लिए रिमूव चाइनीज ऐप नाम से एक ऐप्लीकेशन भी आया है, जो फोन में चाइनीज ऐप की पहचान कर उसे डिलीट करता है। चीनी कंपनियों के अलावा स्विगी, फ्लिपकार्ट, जोमैटो जैसी भारतीय कंपनियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि इसमें चीनी कंपनियों ने बड़ा निवेश कर रखा है।

 चीन के साथ संबंधों को लेकर अब कांग्रेस ने BJP पर किया पलटवार, पूछे ये 10 सवाल चीन के साथ संबंधों को लेकर अब कांग्रेस ने BJP पर किया पलटवार, पूछे ये 10 सवाल

Comments
English summary
More than 100 zomato delivery boy quit job due to chinese investment in kolkata
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X