क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नए आर्मी चीफ ने बताया कैसे इंडियन आर्मी ने अंजाम दिया था सर्जिकल स्‍ट्राइक को

इंडियन आर्मी के नए चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा प‍ाकिस्‍तान के खिलाफ और सर्जिकल स्‍ट्राइक्‍स की संभावना को नहीं किया जा सकता खारिज। कहा उरी आतंकी हमले के बादसर्जिकल स्‍ट्राइक्‍स पाक को था कड़ा जवाब।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। एक जनवरी को इंडियन आर्मी के नए चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ (सीओएएस) का जिम्‍मा संभालने वाले जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्‍तान के खिलाफ आने वाले समय में और ज्‍यादा सर्जिकल स्‍ट्राइक्‍स को अंजाम दिया जा सकता है। जनरल रावल ने पद संभालनेसंभालने के बाद कहा था कि इंडियन आर्मी बॉर्डर पर शांति कायम रखेगी लेकिन जरूरत पड़ने पर जोर आजमाने से भी पीछे नहीं हटेगी।

indian-army-surgical-strike-pakistan-सर्जिकल-स्‍ट्राइक्‍स-पाकिस्‍तान-इंडियन-आर्मी-चीफ.jpg

पूरी तैयार के बाद हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक

जनरल रावत ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि सर्जिकल स्‍ट्राइक्‍स के जरिए दुश्‍मन को एक संदेश देना था जो कि काफी जरूरी था। उन्‍होंने कहा कि सर्जिकल स्‍ट्राइक्‍स के जरिए हम उन्‍हें बताना चाहते थे कि अगर आतंकवादी सीमा पार छिपे हैं और अगर वे हमारी तरफ एलओसी पर हालातों को मुश्किल करते रहेंगे तो फिर उनके खिलाफ एक्‍शन लेना इंडियन आर्मी का अधिकार है और ऐसा किया जाएगा। उन्‍होंने यह जानकारी भी दी कि इंडियन आर्मी इस तरह के दूसरे तरीकों पर भी विचार कर रही है। जनरल रावत की मानें तो सर्जिकल स्‍ट्राइक्‍स को अंजाम देते समय काफी योजना और तैयारियों की जरूरत होती है। इनकी गोपनीयता बरकरार रखना भी काफी जरूरी है। इसके अलावा ट्रूप्‍स की सेफ्टी भी सबसे अहम होती है। जनरल रावत मानते हैं कि सफल सर्जिकल स्‍ट्राइक्‍स का श्रेय उनके पूर्वाधिकारी को जाता है जिन्‍होंने इन ऑपरेशंस की योजना तैयार की। इसके अलावा उन्‍होंने नॉर्दन आर्मी कमांड और ग्राउंड ट्रूप्‍स को भी इसका श्रेय दिया। उरी आतंकी हमले के बाद जो सर्जिलक स्‍ट्राइक हुई उसकी एक बेहतर योजना तैयार की गई थी। इसके अलावा काफी तैयारियां की गई और तब कहीं जाकर इसे अंजाम दिया गया। साथ ही रियल टाइम के आधार पर इस पर नजर रखी गई थी। पढ़ें-जनरल बिपिन रावत ने दी पाकिस्‍तान को चेतावनी

जनरल रावत की थी एक अहम जिम्‍मेदार

आपको बता दें कि 18 सितंबर 2916 को को जब उरी आतंकी हमला हुआ तो रावत वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ थे। सिर्फ तीन हफ्ते ही हुए थे जब उन्‍हें यह पद दिया गया था। इसके बाद पीओके में एक सर्जिकल स्‍ट्राइक हुई और इस बार रावत फिर से एक सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम देने वाली टीम का अहम हिस्‍सा थे। डायरेक्‍टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) को वाइस चीफ को ही रिपोर्ट करना होता है और जब सर्जिकल स्‍ट्राइक हुई तो रावत साउथ ब्‍लॉक का नर्व सेंटर थे। वह एक बार फिर से एनएसए के साथ एक और सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दे रहे थे।

Comments
English summary
Indian army new chief General Bipin Rawat has said that more surgical strikes against Pakistan can not be ruled out.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X