क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नोटबंदी के बाद 393 करोड़ रुपये का कालाधन बरामद, 80 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त

राजस्व सचिव ने कहा कि अगर कोई अलग-अलग खातों में पैसा जमा करके टैक्स चोरी की तरकीब निकाल रहा है तो इस पर भी नजर रखी जा रही है।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद अब सरकार कालाधन रखने वालों एक मौका और दे रही है। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि जिन लोगों के पास काला धन है वो 50 फीसदी देकर पैसा सफेद कर सकते हैं। यह योजना शनिवार से लागू हो जाएगी।

hashmukh adhiya

उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक काला धन को सफेद कराने का वक्त दिया जा रहा है। इस सब पर सरकार की पूरी नजर है और सरकार संबंधित एजेंसियों के जरिए कालाधन रखने वालों पर लगाम कस रही है।

<strong>नोटबंदी के बाद RBI ने लागू की एक और पाबंदी, ऐसे लोग चाहकर भी नहीं निकाल पाएंगे पैसे</strong>नोटबंदी के बाद RBI ने लागू की एक और पाबंदी, ऐसे लोग चाहकर भी नहीं निकाल पाएंगे पैसे

hashmukh adhiya

काले धन के सोर्स पर रखी जा रही नजर
राजस्व सचिव ने कहा कि अगर कोई अलग-अलग खातों में पैसा जमा करके टैक्स चोरी की तरकीब निकाल रहा है तो इस पर भी नजर रखी जा रही है। ऐसे मामलों में छानबीन जारी है और सभी खातों का ऑडिट किया जा रहा है। जिस रकम पर टैक्स नहीं दिया गया उस पर कार्रवाई होगी।

hashmukh adhiya

उन्होंने बताया कि कालाधन रखने वालों और इसे लेकर किसी तरह की जानकारी या सूचना के लिए [email protected] ईमेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पर तत्काल जवाब मिलेंगे।

<strong>सुरक्षा में बड़ी चूक, सीट नहीं दी तो बुजुर्ग महिला ने दिल्ली मेट्रो में निकाल ली कुल्हाड़ी</strong>सुरक्षा में बड़ी चूक, सीट नहीं दी तो बुजुर्ग महिला ने दिल्ली मेट्रो में निकाल ली कुल्हाड़ी

hashmukh adhiya

ये है जब्त किए गए कालेधन की जानकारी
CBDT के चेयरमैन सुरेश चंद्रा ने बताया कि 9 नवंबर से जारी छापेमारी और गिरफ्तारियों में करीब 393 करोड़ रुपये का माल जब्त किया गया है। इसमें 316 करोड़ रुपये कैश और 76 करोड़ रुपये कीमत का सोना जब्त किया गया है। इसमें करीब 80 करोड़ रुपये नई करंसी है।

hashmukh adhiya

सरकार ने कहा कि कालाधन रखने वाले बचेंगे नहीं। सरकार लगातार अपनी नजर बनाए हुए है कि कालाधन कैसे-कैसे छुपाया जा रहा है।

hashmukh adhiya

अघोषित आय ऐसे करें घोषित

पीएम गरीब कल्याण योजना स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी अघोषित आय जमा कर सकता है। अघोषित आय घोषित करने पर 30 प्रतिशत का टैक्स, टैक्स पर 33 प्रतिशत सरचार्ज और 10 प्रतिशत का जुर्माना लगेगा।

इसके अलावा अघोषित आय का 25 फीसदी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना स्कीम, 2016 में जमा करना होगा। यह जमा ब्याज मुक्त होंगे और इनका लॉक-इन पीरियड चार साल का होगा, यानी चार साल से पहले इन पैसों को निकाला नहीं जा सकेगा।

Comments
English summary
total 393 crore rupees black money seized after demonetisation claims govt.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X