क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यात्रीगण ध्यान दें! अब लेट नहीं होगी ट्रेन, देरी होने पर ड्राइवर बढ़ा सकेंगे रेल की स्पीड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ट्रेनों की लेटलतीफी वो किस्सा बन गया है जो कभी खत्म होने का नाम नहीं लेता है, खासकर उत्तर भारत में चलने वाली ट्रेनें लगभग रोज ही 8 से 10 घंटे लेट चलती हैं जिसके वजह से यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। रेलवे के तमाम दावों के बावजूद इसमें कोई व्यापक सुधार होता नहीं दिखाई दिया है। वहीं, अब रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों के समय से चलाने में आने वाली परेशानियों को दूर करने के साथ-साथ परिस्थिति के अनुसार ट्रेन की स्पीड बढ़ाने के लिए ड्राइवर को अधिकार देने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: मनोहर लाल खट्टर सरकार ने एक ही दिन में बदल दिए पांच स्टेशनों के नाम

चालक ट्रेन की गति को बढ़ा देगा।

चालक ट्रेन की गति को बढ़ा देगा।

रेलवे अब ये कदम उठाने जा रहा है कि ट्रेन लेट होते ही चालक ट्रेन की गति को बढ़ा देगा। वहीं, समय पर चलने के साथ ही चालक रफ्तार को फिर से कम कर देगा। दरअसल, रेलवे ने ट्रेनों को समय से चलाने के लिए यह योजना तैयार की है। रेलवे का मानना है कि इस कारण ट्रेनों को समय से चलाने में काफी मदद मिलेगी और यात्रियों को परेशानी से निजात भी मिलेगी।

यात्रियों को मिलेगी परेशानियों से निजात

यात्रियों को मिलेगी परेशानियों से निजात

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल में इसकी तैयारियां शुरू की जा चुकी है। रेलवे ने 230 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बदलने और 23 कमजोर पुलों के स्थान पर नए पुल बनाने का काम मुरादाबाद जोन में शुरू कर दिया है। रेलवे के सामने सबसे बड़ी परेशानी है कि अधिकतम गति के बावजूद ट्रेनें उससे कम स्पीड पर चलती हैं। चूंकि पटरियों की मरम्मत, पुल निर्माण के कारण कुछ दुर्घटनाओं के बाद अधिकतम स्पीड पर ट्रेन चलाने पर चालक को सेवाओं के बर्खास्त होने का डर सता रहा होता है, इसलिए वो कम स्पीड पर ट्रेन चलाते हैं।

मुरादाबाद मंडल में काम शुरू

मुरादाबाद मंडल में काम शुरू

लेकिन रेलवे ने मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद अधिकतम गति पर ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दी और इसी कारण ट्रेनें औसत गति 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर ही चलती हैं। वहीं, मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल ने कहा कि अब पहले से काफी सुधार आया है और अधिकतर ट्रेनें समय पर चल रही हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन की मरम्मत के बाद भी लखनऊ-मुरादाबाद के बीच ट्रेन संचालन में एक घंटे का समय कम हुआ है।

ये भी पढ़ें: रामदेव ने दिया बड़ा बयान- रुपया ही नहीं गिरा, देश की साख भी गिरी

Comments
English summary
moradabad zone trains will not be delayed as driver will be allowed to increase speed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X