क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सब्सिडी समाप्ति के बाद हज यात्रा के लिए हवाई किराये में भारी कमी, जानिए कहां से कितना लगेगा पैसा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। हज यात्रा 2018 में सरकारी सब्सिडी समाप्त करने के बाद सरकार ने भारतीय हज यात्रियों के लिये किराये में भारी कमी की हैं। यह कमी अगल-अलग स्थानों के लिए 15 से 45 प्रतिशत तक की गई है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज इस आशय की जानकारी दी। नकवी ने कहा कि हज 2018 जहां एक तरफ बिना सरकारी सब्सिडी के होगा, वहीं बहुत समय बाद हज यात्रा के लिए हवाई किराया सबसे सस्ता होगा। इस बार हज यात्रा किराया दिसंबर 2013 में हज 2014 के लिए निर्धारित किराये की तुलना में काफी कम होगा।

सब्सिडी समाप्ति के बाद हज यात्रा के लिए हवाई किराये में भारी कमी, जानिए कहां से कितना लगेगा पैसा

इस बार हज यात्रा के लिये कश्मीर के यात्रियों को दिल्ली से भी जाने का विकल्प दिया गया है, वहीं इंदौर के हज यात्री भोपाल और मुंबई के रास्ते हज यात्रा पर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंडियन एअरलाइन्स आैर सऊदी एअरलाइन सात-सात स्थानों से तथा फ्लाईनास विमानन कंपनियों के विमान छह स्थानों से उड़ानें भरेंगे। मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2013 में संप्रग सरकार द्वारा हज 2014 के लिये घोषित मुंबई से हज यात्रा का हवाई किराया 98,750 रूपये था जो अब घट कर 57,857 रूपये हो गया है।

श्रीनगर से किराया 2013-14 में 1,98,350 रूपये था जो अब घटाकर 1,01,400 रूपये कर दिया गया है. अहमदाबाद से किराया 98,750 रूपये से घटकर 2018 में 65,015 रूपये कर दिया गया है, जबकि औरंगाबाद से किराया 2013-14 में 1,18,450 रूपये से घटाकर 84,946 रूपये कर दिया गया है। दिसंबर 2013 में संप्रग सरकार द्वारा हज 2014 के लिये घोषित बेंगलुरु से हज यात्रा का हवाई किराया 1,04,950 रूपया था जो अब घट कर 82,419 रूपया कर दिया गया है। भोपाल का किराया 1,27,750 रूपये से घटकर 2018 में 91,090 रूपये कर दिया गया है जबकि कोच्चि का किराया 2013-14 में 1,04,950 रूपये से घटाकर 74,431 रूपये कर दिया गया है।

गया से हज यात्रा का किराया 1,46,500 रूपये था जो अब घटकर 98,852 रूपया हो गया है जबकि चेन्नई से किराया 1,05,000 रूपये था जो अब 77,181 रूपये हो गया है। गोवा से किराया 2013-14 में 1,27,450 रूपये था जो 2018 में 82,730 रूपये कर दिया गया है। मेंगलूर से किराया पहले 1,45,250 रूपये था जो 2018 में घटाकर 84,280 रूपये कर दिया गया है। वाराणसी से हज यात्रा का किराया 1,12,300 रूपये से घटाकर 2018 में 92,004 रूपये हो गया है। कोलकाता से हज यात्रा का किराया 2013-14 में 1,12,450 रूपये था जो 2018 में 89,589 रूपये कर दिया गया है। लखनऊ से किराया पहले 1,06,750 रूपये था जो 2018 में घटाकर 78,933 रूपये कर दिया गया है, जबकि नागपुर से किराया 1,16,950 रूपये से घटाकर अब 70,680 रूपये हो गया है।

Comments
English summary
The Centre on Tuesday announced a remarkable reduction in airfare for people going on Haj with Union Minority Affairs Mukhtar Abbas Naqvi describing it as a “major step”.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X