क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंतजार खत्म! अगले 24 से 48 घंटों में इन आठ राज्यों में पहुंच जाएगा मॉनसून

इन 8 राज्यों में मॉनसून अगले 24 से 48 घंटों में पहुंच जाएगा। कौन से हैं ये 8 राज्य, जानिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दक्षिण भारत में दस्तक देने के बाद 'मॉनसून एक्सप्रेस' अब देश के बाकी राज्यों की तरफ बढ़ चली है। 48 से 50 डिग्री तक की गर्मी झेल रहे लोगों को मॉनसूनी बारिश का बेसब्री से इंतजार है। 11 और 12 जून के आसपास हालांकि पूर्वोत्तर भारत में बारिश की स्पीड हल्की पड़ी, लेकिन अब एक बार फिर से बादलों ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटों के दौरान ही असम के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिली है, जबकि शेष पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम की भविष्यवाणी करने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटों के भीतर देश के आठ राज्यों में मॉनसून पहुंच सकता है।

इन 8 राज्यों में पहुंचेगी मॉनसून एक्सप्रेस

इन 8 राज्यों में पहुंचेगी मॉनसून एक्सप्रेस

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटों में मानसून उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम से होते हुए पूरे पूर्वोत्तर राज्यों यानी असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तक पहुंच जाएगा। इसके बाद अगले 3 से 4 दिन तक यहां लगातार बारिश होने की संभावना है। वर्तमान में बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती प्रसार बना हुआ है। यह चक्रवाती सर्कुलेशन धीरे-धीरे पूर्वोत्तर भारत की ओर बढ़ेगा, जिससे बारिश की रफ्तार में और बढ़ोतरी होगी। इसका असर यह होगा कि पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें- गुजरात में फिर लौटा चक्रवाती तूफान 'वायु', 16-17 जून का दे सकता है दस्तकये भी पढ़ें- गुजरात में फिर लौटा चक्रवाती तूफान 'वायु', 16-17 जून का दे सकता है दस्तक

कुछ हिस्सों में बाढ़ की भी आशंका

कुछ हिस्सों में बाढ़ की भी आशंका

हालांकि पिछले 24 घंटों में मॉनसून पूर्वोत्तर भारत के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ा है, लेकिन अब करीब-करीब सभी पूर्वोत्तर राज्यों में मॉनसून के आगे बढने के मजबूत आसार बन रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों में फिलहाल बारिश की कमी देखने को मिल रही है, लेकिन अनुमान है कि धीरे-धीरे बारिश की रफ्तार में बढ़ोत्तरी होने से अगले एक सप्ताह में बारिश की कमी काफी हद तक पूरी हो सकती है। मानसून पूर्वोत्तर भारत को कवर करने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन इससे पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है। इसके अलावा आसमानी बिजली और ओले गिरने की भी आशंका जताई गई है।

यहां रविवार से होगी झमाझम बारिश

यहां रविवार से होगी झमाझम बारिश

वहीं, दूसरी तरफ उत्तर भारत में लगातार ऊपर चढ़ रहे गर्मी के पारे के बीच मौसम विभाग एक राहत भरी खबर लेकर आया है। मौसम विभान ने कहा है कि यूपी से सटे उत्तराखंड में अगले एक हफ्ते तक झमाझम बारिश की संभावना है। दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 16 जून यानी रविवार से अगले एक हफ्ते तक प्री-मॉनसून बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड के कई इलाकों में 16 जून से लेकर 19 जून तक झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं, 19 जून के बाद इस बारिश में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन यह 2-3 दिनों तक जारी रहेगी। यानी मॉनसून से पहले होने वाली यह बारिश गर्मी से बेहाल लोगों को कुछ समय के लिए राहत दिला सकती है।

प्री मॉनसून बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत

प्री मॉनसून बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत

मौसम विभाग के मुताबिक 16 जून से उत्तराखंड के ज्यादा इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, कुछ इलाकों में आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश के भी आसार हैं। हालांकि इस बारिश से पहले राज्य में गर्मी का पारा ऊपर चढ़ेगा और लोगों को लू व उमस झेलनी होगी। मौसम विभाग का कहना है कि लगातार 5 दिन तक झमाझम बरसने के बाद 19 जून से बारिश कुछ हल्की पड़ेगी और 21 जून तक काफी कम हो जाएगी। हालांकि यह प्री मॉनसून बारिश है और राज्य में मॉनसून एक्सप्रेस जुलाई के पहले हफ्ते तक ही पहुंचने के आसार हैं। प्री-मॉनसून बारिश से लोगों को झुलसाती गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी में राहत की खबर, यहां 16 जून से होगी झमाझम बारिशये भी पढ़ें- भीषण गर्मी में राहत की खबर, यहां 16 जून से होगी झमाझम बारिश

Comments
English summary
Monsoon Will Reach These Eight States In Next 24 to 48 Hours.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X