क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Monsoon update: 29 जून से दिल्ली में झमाझम बरसेंगे बादल, मिलेगी गर्मी से राहत

Google Oneindia News

बेंगलुरु। पिछले तीन दिनों ने भारी बारिश की मार सह रहे मुंबईवासियों के लिए राहत की खबर है क्योंकि यहां मानसून धीमे पड़ गया है लेकिन अब ये मानसून दिल्ली की ओर मुड़ा है। मौसम विभाग ने दिल्ली में मानसून 29 जून से एक जुलाई के बीच आने की बात कही है लेकिन इससे पहले यहां प्री-मानसून की बारिश हो सकती है, वैसे विभाग ने आज गुजरात और मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विश्लेषकों ने कहा कि मानसून लगभग एक हफ्ते से मंद हो गया था। हालांकि ये रविवार से फिर सक्रिय हो गया है और उत्तर की तरफ बढ़ने लगा है।

Monsoon update: 28 जून से दिल्ली में झमाझम बरसेंगे बादल

आपको बता दें कि मौसम विश्लेषकों ने कहा कि मानसून लगभग एक हफ्ते से मंद हो गया था। हालांकि रविवार से फिर सक्रिय हो गया है और उत्तर की तरफ बढ़ने लगा है। मानसून ने झारखंड और बिहार में भी दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी से झुलस रहे उत्तर प्रदेश में भी मानसून की पहली बारिश हो सकती है।

Monsoon update: 28 जून से दिल्ली में झमाझम बरसेंगे बादल

पश्चिम बंगाल के ज्यादातर हिस्सों, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों सुपौल और जमशेदपुर में बारिश दर्ज की गई है। विभाग ने कहा कि 48 घंटों के भीतर मानसून के और प्रगति करने की उम्मीद है। स्थितियां इसके अनुकूल बनी हुई है। इस दौरान मानसून पूरे गुजरात, महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और ओडिशा, झारखंड और बिहार के कुछ और हिस्सों में छा जाएगा।

गुजरात के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है

विभाग के मुताबिक आज भी गुजरात के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है, मानसून उत्तरी छोर में मुंबई, ठाणे, अहमदनगर, बुल्धाना, अमरावती, गोंदिया, कटक, मिदनापुर आदि से होकर लगातार आगे बढ़ रहा है, इससे उत्तर भारतीय राज्यों यानी पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बारिश होने के आसार बने हुए हैं।

Monsoon update: 28 जून से दिल्ली में झमाझम बरसेंगे बादल

बुधवार के मौसम बुलेटिन के मुताबिक आज पटना, छपरा, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में सोमवार को बारिश हो सकती है, आप सैटेलाइट इमेज के जरिए बादलों की यथास्थिति का पता लगा सकते हैं, ये तस्वीरें भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी की गई हैं।

Comments
English summary
monsoon thunderstorm activity has already commenced over parts of northwest India, said IMD's latest weather update.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X