क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Monsoon update: आज MP और राजस्थान में हो सकती है आफत की बारिश, 24 घंटे का अलर्ट जारी

Google Oneindia News

बेंगलुरु। भारतीय मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश की आशंका जताई है और कहा है कि अगले 24 घंटे इन राज्यों में पूरी तरह से भारी हैं। विभाग ने कहा है कि एमपी में अगले 24 घंटो के दौरान 18 जिलों में तूफान आ सकता है या भारी बारिश हो सकती है। ये 18 जिलें हैं सिंगरौली, रीवा, सतना, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी, टीकमगढ़, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, भिंड, श्योपुरकलां और गुना।

आज MP और राजस्थान में हो सकती है आफत की बारिश, अलर्ट जारी

शेष प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश और उसके आसपास दक्षिण उत्तरप्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से एमपी में भारी बारिश हो रही है।

राजस्थान में भी भारी बारिश होने के आसार

मध्य प्रदेश के अलावा आज राजस्थान में भी भारी बारिश होने के आसार है, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, नागौर और पाली में भारी बारिश की चेतावनी दी है। सीकर में कल शाम से ही हो रही बरसात में कई इलाके जलमग्न हो गए हैं तो वहीं बरसात के कारण नीमकाथाना इलाके के मावन्डा गांव में मकान ढ़हने से एक महिला की मलबे में दबने से मौत हो गई। उसके दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल ​लिया गया।

आज MP और राजस्थान में हो सकती है आफत की बारिश, अलर्ट जारी

तो वहीं उत्तराखंड के भी लगभग सभी क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इनके अलावा आज ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात के कुछ इलाके, तटीय कर्नाटक और केरल में जगह-जगह भारी बारिश होने के आसार है। आप सैटेलाइट इमेज के जरिए बादलों की यथास्थिति का पता लगा सकते हैं, ये तस्वीरें भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी की गई हैं।

Comments
English summary
Extremely heavy rains at isolated places very likely over Madhya Pradesh And Rajasthan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X