क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मॉनसून सत्र में सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार: पीएम मोदी

18 दिनों तक चलने वाला संसद का मॉनसून सत्र बुधवार से शुरू हो गया है। मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस सत्र में देशहित के कई मसलों पर निर्णय होना जरूरी है।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 18 दिनों तक चलने वाला संसद का मॉनसून सत्र बुधवार से शुरू हो गया है। मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस सत्र में देशहित के कई मसलों पर निर्णय होना जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि वो आशा करते हैं कि सभी राजनीतिक दल सदन के समय का सर्वाधिक उपयोग सदन और देशहित के कार्यों को आगे बढ़ाने में करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सदन के अंदर सरकार को सभी दलों का सहयोग मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देशहित में संसद का सुचारू रूप से चलना जरूरी है। मॉनसून सत्र में कोई भी दल, किसी भी विषय पर चर्चा करना चाहता है तो सरकार इसके लिए तैयार है।

narendra modi

इससे पहले मंगलवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि बैठक सकारात्मक रही और सभी दल संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने को लेकर एकमत हैं। अनंत कुमार ने बताया कि मॉनसून सत्र की कार्यवाही सुचारू रूप से चले, इसके लिए पीएम मोदी ने बैठक में विपक्ष से सहयोग की मांग की। बैठक का मकसद सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव के मुद्दों पर आम सहमति बनाना रहा।

वहीं, मंगलवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा कि सरकार महिला आरक्षण बिल सदन में लेकर आए, कांग्रेस इसका समर्थन करेगी। इस चिट्ठी को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि हम महिला आरक्षण बिल का समर्थन करते हैं लेकिन कांग्रेस सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षण तक ही सीमित क्यों है। कांग्रेस ट्रिपल तलाक और हलाला जैसे मुद्दों पर क्यों नहीं बोलती। कांग्रेस को इन मुद्दों पर भी अपना रुख साफ करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- अब नहीं डूबेगा बैंक में रखा आपका पैसा, FRDI बिल वापस लेने की तैयारी में सरकारये भी पढ़ें- अब नहीं डूबेगा बैंक में रखा आपका पैसा, FRDI बिल वापस लेने की तैयारी में सरकार

Comments
English summary
Monsoon Session: PM Narendra Modi Says Govt Ready For Discussion in Parliament.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X