क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मानसून सत्र: कांग्रेस के आनंद शर्मा ने पूछा- लॉकडाउन से 29 लाख कोरोना केस कम होने के स्वास्थ्य मंत्री के दावे का आधार क्या?

कांग्रेस ने पूछा- सरकार के पास कहां से आया लॉकडाउन से 29 लाख कोरोना केस कम होने का आंकड़ा?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद आनंद शर्मा ने सरकार से पूछा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के लॉकडाउन के फैसले से 29 लाख लोगों के कोरोना संक्रमण से बच जाने के दावे का आधार क्या है, इसकी जानकारी सदन को दी जाए। बुधवार को राज्यसभा में कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर चर्चा के दौरान आनंद शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने लॉकडाउन लगाया तो इसके फायदे क्या-क्या हुए, इसे भी सरकार को बताना चाहिए।

सदन को बताएं, कहां से आया आंकड़ा

सदन को बताएं, कहां से आया आंकड़ा

राज्यसभा में आनंद शर्मा ने कहा, कल स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से लिए गए लॉकडाउन के निर्णय ने करीब 14 से 29 लाख कोरोना के मामलों और 37,000-78,000 मौतों को रोका। मैं सरकार और स्वास्थ्य मंत्री से कहना चाहता हूं कि सदन को सूचित किया जाना चाहिए कि वह वैज्ञानिक आधार क्या है जिसके आधार पर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं। आखिर सबको पता चलना चाहिए कि कैसे ये डाटा तैयार किया गया है।

लॉकडाउन से लोगों को तकलीफ हुई: शर्मा

लॉकडाउन से लोगों को तकलीफ हुई: शर्मा

आनंद शर्मा ने अचानक लॉकडाउन के फैसले को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि चार घंटे के नोटिस पर लॉकडाउन लगा दिया गया। उससे लोगों को तकलीफ हुई। भारत की जो तस्वीर दुनिया में गई उससे हम इनकार नहीं कर सकते हैं। सारी दुनिया ने देखा कि किस तरह से लोग सड़कों पर पैदल चले। उन्होंने कहा, जो लॉकडाउन लगाया गया था, उसकी तैयारी थी कि नहीं इसकी चर्चा यहां होनी चाहिए, उसका फायदा कितना हुआ या कितना नुकसान हुआ, ये हमारे देश को जानना चाहिए यही संसद का कर्तव्य है।

Recommended Video

Coronavirus India Update: देश में Corona Cases 50 लाख पार, जानिए पूरा अपडेट | वनइंडिया हिंदी
ये है स्वास्थ्य मंत्री का बयान

ये है स्वास्थ्य मंत्री का बयान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्य सभा में कोरोना संक्रमण की स्थिति और सरकार के इस महामारी से निपटने को लेकर की गई कोशिशों के बारे में सदन को जानकारी दी थी। जिस पर आज यानी बुधवार को सदन में चर्चा के दौरान आनंद शर्मा ने सवाल उठाए। मंगलवार को डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा था कि सरकार की ओर से लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से 14 लाख से 29 लाख केस कम सामने आए और यह लॉकडाउन का ही नतीजा रहा कि 37 हजार से 78 हजार तक मौतों को टाला जा सका। उन्होंने कहा था कि अगर दुनिया के दूसरे देशों से तुलना करें तो भारत में प्रति दस लाख पर संक्रमितों की संख्या किसी भी दूसरे देश की तुलना में कम है।

ये भी पढ़िए- स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के खात्मे के कगार पर हैं हमये भी पढ़िए- स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के खात्मे के कगार पर हैं हम

Comments
English summary
monsoon session How lockdown prevented 14 to 29 lakh COVID19 cases Congress MP Anand Sharma asks explanation from govt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X