क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मानसून सत्र: भारत में कब तक उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी

राज्यसभा में बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री,

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार को राज्यसभा में देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को लेकर जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सदन में कहा कि भारत अन्य देशों की तरह प्रयास कर रहा है। पीएम के मार्गदर्शन में एक विशेषज्ञों का एक समूह इसे देख रहा है और हमारे पास आगे के लिए बेहतर योजनाएं हैं। हमें उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में भारत में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगा।

Recommended Video

India में 2021 की शुरुआत में आ सकती है Corona Vaccine, संसद में बोले Harash Vardhan | वनइंडिया हिंदी
कोरोना से निपटने के लिए पीएम को इतिहास याद करेगा

कोरोना से निपटने के लिए पीएम को इतिहास याद करेगा

स्वास्थ्य मंत्री ने उच्च सदन में कहा, 7 जनवरी को डब्ल्यूएचओ से चीन में कोरोना का मामला मिला था। अगले ही दिन से हमने बैठकें शुरू कर दी थी। आठ महीने से प्रधानमंत्री कोरोना को लेकर हर कार्रवाई पर नजर रख रहे हैं। पीएम मोदी ने एक भी फैसला एक्सपर्ट्स की सलाह, राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात किए बगैर नहीं लिया। पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश मिलकर कोरोना की लड़ाई को लड़ रहा है। पिछले आठ महीनों से जिस तरह से पीएम मोदी ने कोरोना से संबंधित छोटी से छोटी चीजों को बड़ी गहराई से मॉनिटर किया, लोगों को गाइड किया,उन्होंने सबकी सलाह ली। इसके लिए उन्हें इतिहास में याद किया जाएगा।

हमसे ज्यादा कोरोना टेस्ट सिर्फ अमेरिका में

हमसे ज्यादा कोरोना टेस्ट सिर्फ अमेरिका में

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि जुलाई-अगस्त में भारत में 300 मिलियन कोरोना मामले और 5-6 मिलियन मौतों की बात कही गई थी लेकिन हम बेहतर स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि 135 करोड़ के इस देश में हम 11 लाख टेस्ट कर रहे हैं। हमसे ज्यादा कुल 5 करोड़ टेस्ट अभी तक अमेरिका ने किए हैं। हम जल्द ही अमेरिका को टेस्टिंग में पीछे छोड़ देंगे।

लॉकडाउन से रोके 29 लाख केस

लॉकडाउन से रोके 29 लाख केस

इससे पहले लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जानकारी दी थी कि देशभर में लॉकडाउन लगाना सरकार का साहसिक निर्णय था। यह अनुमान लगाया गया है कि इस फैसले से 14 से 29 लाख कोरोना के मामले और 37,000 से 78,000 मौतों को रोका गया। आज देश में पर्याप्त मात्रा में कोरोना किट, दवाईयां और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, देश में एक्टिव केस से ज्यादा संख्या में लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं, कोरोना के खिलाफ पूरा देश एक जुट है और हमें पूरा भरोसा है कि हम ये जंग सफलता पूर्वक जीतेंगे।

ये भी पढ़ें- राज्यसभा में बोले राजनाथ सिंह- लद्दाख में चीन का 38,000 वर्ग किलोमीटर पर कब्जा, अरुणाचल प्रदेश में 90,000 वर्ग किलोमीटर पर भी कर रहा दावाये भी पढ़ें- राज्यसभा में बोले राजनाथ सिंह- लद्दाख में चीन का 38,000 वर्ग किलोमीटर पर कब्जा, अरुणाचल प्रदेश में 90,000 वर्ग किलोमीटर पर भी कर रहा दावा

Comments
English summary
monsoon session COVID19 vaccine to be available in India by start of next year says Health Minister Harsh Vardhan in rajyasabha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X