क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Monsoon Session : ये संसद है, मुन्नाभाई का पप्पी-झप्पी एरिया नहीं है- हरसिमरत कौर

Google Oneindia News

Recommended Video

No Confidence Motion : Rahul Gandhi के PM Modi से गले लगने पर भड़की Harsimrat Kaur | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। इस वक्त लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जोरदार चर्चा चल रही है, आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है, टेंशन और गर्मागर्म चर्चा के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर संसद पहले तो हैरान रह गई और उसके बाद वहां ठहाके गूंजने लगे। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भरी संसद में पीएम मोदी को गले लगाया, जिसे देखकर पीएम मोदी समेत सभी लोग हैरान रह गए।

ये संसद है, कोई मुन्ना भाई की पप्पी झप्पी है क्या?

हालांकि अकाली नेता हरसिमरत कौर का यूं राहुल गांधी का गले मिलना रास नहीं आया , उन्होंने उन पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे भी बोलने का मौका मिलना चाहिए, ये संसद है कोई मुन्ना भाई की पप्पी झप्पी है क्या?

यह भी पढ़ें: #NoConfidenceMotion: राफेल डील के सीक्रेसी पैक्‍ट पर क्‍या कहा था फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुलएल मैंक्रो ने, जानिए राहुल गांधी के दावों की सच्‍चाई!यह भी पढ़ें: #NoConfidenceMotion: राफेल डील के सीक्रेसी पैक्‍ट पर क्‍या कहा था फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुलएल मैंक्रो ने, जानिए राहुल गांधी के दावों की सच्‍चाई!

'पीएम चौकीदार, नहीं भागीदार हैं'

'पीएम चौकीदार, नहीं भागीदार हैं'

दरअसल राहुल गांधी पहले अपने भाषण पर पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखे वार कर रहे थे, तभी वह कुछ ऐसा शब्द बोल गए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरी संसद हंस पड़ी। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री बाहर नहीं जाते हैं, राहुल के यह बोलते ही सब हंसने लगे। इसके बाद तुरंत राहुल ने अपने वाक्य को सुधारते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री बाहर तो जाते हैं, लेकिन सिर्फ ओबामा जी से मिलने, ट्रंप जी से मिलने। राहुल गांधी ने रक्षामंत्री पर प्रधानमंत्री के दबाव में राफेल विमानों की कीमतें न बताकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कह दिया कि पीएम चौकीदार, नहीं भागीदार हैं। इसलिए पीएम मोदी मुझसे नजर नहीं मिला सकते हैं, जिस पर पीएम मोदी भी जोर-जोर से हंसने लगे।

आपके मन में मेरे लिए नफरत लेकिन मेरे दिल में प्यार....

इसके बाद भी राहुल गांधी का हमला मोदी सरकार पर जारी रहा। राहुल काफी उत्तेजित नजर आ रहे थे। मैं प्रधानमंत्री और आरएसएस का अभारी हूं कि इन्होंने मुझे कांग्रेस का मतलब समझाया, इन्होंने हिन्दुस्तानी होने का मतलब समझाया, हिन्दुस्तानी का मतलब, आपको कोई भी कुछ भी कहे, गाली दे, झूठ बोले, लाठी मारे तुम्हारे दिल में उसके लिए प्यार होना चाहिए, ये बात नरेंद्र मोदी जी, बीजेपी और आरएसएस ने मुझे सिखाया, इसके लिए मैं आपको दिल से धन्यवाद कहता हूं।

आपके लिए मैं पप्पू हूं....

मैं आपका अभारी हूं कि आपने मुझे धर्म सिखाया, शिव जी का मतलब समझाया और हिन्दू होने का मतलब समझाया, ये हमारे देश का इतिहास है, आपके अंदर मेरे लिए नफरत है, आपके अंदर मेरे लिए गुस्सा है, आपके लिए मैं पप्पू हूं, आप चाहे मुझे कितना भी गाली दे लो लेकिन मेरे अंदर आपके प्रति प्रेम है, यही कांग्रेस की भावना है, यह भावना आपके अंदर भी है और मैं आप सबके अंदर से इस भावना को निकालूंगा और आप सबको कांग्रेस में बदलूंगा।

राहुल के अंदाज से संसद हैरान रह गई

और इसके बाद राहुल गांधी अपनी सीट से तेजी से चलकर पीएम मोदी की सीट तक पहुंचे, उनसे हाथ मिलाया और उन्हें गले से लगाया। अचानक यह सब होता देख पीएम मोदी समेत पूरी संसद चौंक गई हालांकि, इसके बाद जाते हुए राहुल गांधी को पीएम ने भी रोका और उन्होंने भी राहुल से पहले हाथ मिलाया फिर उन्हें गले से लगाया, इस दौरान उन्होंने राहुल से कुछ बात भी की।

यह भी पढ़ें: #NoConfidenceMotion: राहुल ने कहा- मैं आपके लिए पप्पू हो सकता हूं, फिर मोदी से जाकर गले मिलेयह भी पढ़ें: #NoConfidenceMotion: राहुल ने कहा- मैं आपके लिए पप्पू हो सकता हूं, फिर मोदी से जाकर गले मिले

Comments
English summary
Lok Sabha speaker Sumitra Mahajan says, 'aap to muskura rahi theen' when Harsimrat Kaur Badal stands up to speak saying allegations were made against her during Rahul Gandhi's speech'. Badal says, Ye sansad hai, ye Munna bhai ka pappi jhappi area nahin hai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X