क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Monsoon Session 2020: जानिए किन सांसदों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के चलते नहीं मिली एंट्री

Monsoon Session 2020: कोरोना के चलते इन सांसदों को नहीं मिली एंट्री

Google Oneindia News

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण महामारी के चलते संसद में विशेष प्रबंध किए गए हैं। वहीं कई सांसद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 17 सांसदों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके चलते वो सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। जो सांसद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनमें सांसद मीनाक्षी लेखी (दिल्ली), हनुमान बेनीवाल (नागौर, राजस्थान), प्रताप राव जाधव (बुलढ़ाणा, महाराष्ट्र), जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (महाराजगंज, बिहार), गोदेती माधवी (आरकू, आंध्र प्रदेश), अनंत हेगड़े, प्रवेश वर्मा शामिल हैं। बता दें कि अब तक सात केंद्रीय मंत्रियों को कोरोना संक्रमण हो चुका है। एक सांसद की इससे मौत भी हुई है।

सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट

सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट

सोमवार से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है। सत्र की शुरुआत से पहले सभी सांसदों की कोरोना जांच की गई है। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने कहा है कि संसद के मानसून सत्र से पहले, राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने अपना कोरोना परीक्षण करवाया। सभी सांसद सत्र शुरू होने से 72 घंटे पहले अपना परीक्षण करवा रहे हैं। संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए हर सदस्य की निगेटिव रिपोर्ट होनी जरूरी है।

Recommended Video

Parliament Monsoon Session: इन 25 सांसदों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव | वनइंडिया हिंदी
कोरोना को देखते हुए खास इंतजाम

कोरोना को देखते हुए खास इंतजाम

कोरोना महामारी के चलते ससंद का सत्र इस बार काफी अलग है। बताया गया है कि संक्रमण फैलने से रोकने के लिए रोज एसी बदले जाएंगे। सांसदों को कोरोना से बचाव के लिए डीआरडीओ की किट मिलेगी। हर किट में 40 डिस्पोजल मास्क, एन95 मास्क, सैनिटाइजर की 20 बोतलें, 40 ग्लब्ज और दरवाजा बंद करने के लिए टच फ्री हुक्स होंगे। बैठने का इंतजाम भी दूरी रखते हुए किया गया है।

18 दिन तक लगातार कार्यवाही

18 दिन तक लगातार कार्यवाही

इस बार सत्र के दौरान 18 दिन लगातार कार्यवाही चलेगी। कोई छुट्टी नहीं होगी। शनिवार और रविवार को भी काम होगा। आमतौर पर दोनों सदनों में एक साथ काम होता है, लेकिन इस बार दो शिफ्ट में होगा। सत्र के दौरान सांसदों को कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इस बार लोकसभा की कार्यवाही चार घंटे के लिए चलेगी। शून्य काल की अवधि को भी कम करके आधा घंटा कर दिया गया है।

ये भी पढ़िए- Parliament Session: बोले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन-13 राज्यों में कोरोना के ज्यादा केस लेकिन भारत में स्थिति बेहतरये भी पढ़िए- Parliament Session: बोले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन-13 राज्यों में कोरोना के ज्यादा केस लेकिन भारत में स्थिति बेहतर

Comments
English summary
Monsoon Session 2020 mps tested positivefor coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X