क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिरकार मॉनसून ने दी देश में दस्तक, जानिए आपके यहां कब होगी झमाझम बारिश

मॉनसून ने दी देश में दस्तक, जानिए आपके यहां कब होगी झमाझम बारिश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। झुलसाती गर्मी और गर्म हवा के थपेड़ों के बीच आखिरकार राहत भरी खबर आ गई है। लंबे इंतजार के बाद मॉनसून ने देश में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून केरल के तटीय इलाकों से शनिवार को टकरा गया और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। हालांकि उत्तर भारत के लोगों को अभी कुछ दिन और गर्मी की उमस झेलनी होगी और मॉनसून के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। केरल में भी मॉनसून पूरे एक सप्ताह की देरी से पहुंचा है। मौसम विभाग ने बताया कि केरल से मॉनसून की शुरुआत हो गई है और जल्द ही यह अपनी रफ्तार पकड़ लेगा। मॉनसून के आने से सूखे से प्रभावित पश्चिमी क्षेत्र और दक्षिण भारत को राहत मिली है, जहां जलाशयों का जल स्तर काफी निचले स्तर पर पहुंच चुका है।

अगले 48 घंटे में रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून

अगले 48 घंटे में रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून

केरल में मॉनसून पहुंचने के बाद मौसम विभाग ने चार जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, केरल के एर्नाकुलम में 11 जून, त्रिशूर में 10 जून, मलप्पुरम में 11 जून और कोझिकोड में 11 जून को रेड अलर्ट का ऐलान किया गया है। इनके अलावा लक्षद्वीप को भी 9 और 10 जून को रेड अलर्ट के तहत रखा गया है। रेड अलर्ट घोषित होने के बाद प्रशासन मॉनसून को लेकर तैयारियों में लग गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा केरल, लक्षद्वीप और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। अगले 48 घंटे में मॉनसून के भी रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- 46 डिग्री तापमान में गश्त कर रहे जवान, बोले-देश आराम से सो सके इसलिए हम अलर्ट हैंये भी पढ़ें- 46 डिग्री तापमान में गश्त कर रहे जवान, बोले-देश आराम से सो सके इसलिए हम अलर्ट हैं

1 जुलाई को दिल्ली पहुंचेगी मॉनसून एक्सप्रेस

1 जुलाई को दिल्ली पहुंचेगी मॉनसून एक्सप्रेस

मॉनसून एक्सप्रेस के केरल पहुंचने के बाद मौसम विभाग का कहना है कि इसके दिल्ली पहुंचने में अभी थोड़ा समय लग सकता है। वैसे भी केरल में मॉनसून एक सप्ताह लेट है। इस वजह से गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सामान्य रूप से, मॉनसून 29 जून तक दिल्ली-एनसीआर में पहुंच जाता है। चूंकि इसके दक्षिणी भाग में पहुंचने में देरी हुई है, इसलिए मॉनसून के उत्तर-पश्चिम भारत तक पहुंचने में दो तीन दिन ज्यादा लग सकते हैं। कहने का मतलब यह है कि मॉनसून 1 जुलाई तक ही दिल्ली-एनसीआर में पहुंच पाएंगा।

इस साल मानसून कमजोर रहेगा

इस साल मानसून कमजोर रहेगा

वहीं, 14-15 तारीख तक मॉनसून महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार पहुंचेगा। इसके बाद 20-22 जून तक देश के बाकी राज्यों मे पहुंच सकता है। गुजरात और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मॉनसून 20 जून के बाद पहुंचने का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर में भी मॉनसून के 1 जुलाई तक पहुंचने का अनुमान है। विभाग विभाग का कहना है कि अल नीनो और ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से इस साल मॉनसून कमजोर रहेगा। उम्मीद है कि मॉनसून की बारिश करीब 93 प्रतिशत रहेगी जो औसत से कम है। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून के आने के बाद जून में बारिश थोड़ी कम होगी। हालांकि मॉनसून की दस्तक के साथ ही उत्तर भारत में गर्मी से हल्की फुल्की राहत मिलनी शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- यूपी-उत्तराखंड में आंधी-तूफान से 17 लोगों की मौत, ओलावृष्टि से फसल को भी नुकसानये भी पढ़ें- यूपी-उत्तराखंड में आंधी-तूफान से 17 लोगों की मौत, ओलावृष्टि से फसल को भी नुकसान

Comments
English summary
Monsoon Hits Kerala Coast, Alert In Four Districts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X