क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्विस बैंक में जमा सारा पैसा कालाधन नहीं, जेटली ने कांग्रेस पर किया पलटवार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। स्विस बैंक में भारतीयों के जमा पूंजी में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की रिपोर्ट सामने आने के बाद से मोदी सरकार चौतरफा घिर गई है। कांग्रेस जिस मौके की तलाश में थी वो उसे मिल गया है। स्विस बैंक की रिपोर्ट को हथियार बनाकर कांग्रेस सरकार पर हमले कर रही है। कांग्रेस के इस हमले का जवाब अरुण जेटली ने दिया है। जेटली ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि स्विस बैंक की रिपोर्ट के आधार पर सरकार पर आरोप लगाने से पहले कांग्रेस को बेसिक फैक्ट्स की जांच कर लेनी चाहिए।

 All money deposits in Swiss Banks not black money: Arun Jaitley

स्विस बैंक की रिपोर्ट पर कांग्रेस पर पलटवार

फेसबुक पोस्ट के जरिए जेटली ने कहा कि स्विस बैंक में जमा भारतीयों के सारे पैसे ब्लैकमनी नहीं है। उन्होंने कहा कि ये मानना कि भारतीयों ने कर चोरी के लिए स्विस बैंक में रकम जमा किया है तो ये पुरानी बात हो गई। उन्होंने कांग्रेस पर इस रिपोर्ट को गलत तरीके से पेश करने और बढ़ा-चढ़कर दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आरोप फैक्ट्स से परे हैं।

<strong>पढ़ें-मोदी सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम, LIC पॉलिसी होल्डर्स जरूर पढ़ें ये खबर</strong>पढ़ें-मोदी सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम, LIC पॉलिसी होल्डर्स जरूर पढ़ें ये खबर

जेटली के फेसबुक पोस्ट के मुताबिक स्विस बैंक में जमा भारतीयों की अधिकांश रकम ऐसे भारतीयों के हैं, जो विदेशों में रहते हैं और ये कालाधन नहीं हैं। उन्होंने उन रिपोर्ट्स को भी गलत बताया, जिसमें कहा जा रहा है कि ब्लैकमनी के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदम फेल हो गए।

अगले साल मिलेगी जानकारी

जेटली ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि स्व‍िट्जरलैंड स्व‍िस बैंकों में रखे पैसे की डिटेल अगले साल जनवरी में मिल जाएगी। उन्होंने लिखा कि स्विट्जरलैंड और भारत सरकार के बीच इसे लेकर पहले ही समझौता हो चुका है। जनवरी, 2019 से भारत को भी स्विस बैंक में जमा भारतीयों की रकम की जानकारी मिलने लग जाएगी।

<strong>पढ़ें-2 महीने में 2000 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी, GST जांच में हुआ खुलासा</strong>पढ़ें-2 महीने में 2000 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी, GST जांच में हुआ खुलासा

उन्होंने लिखा है कि स्व‍िस बैंकों में काला धन रखने वालों के खिलाफ मोदी सरकार सख्त एक्शन लेगी। उन्होंने रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये बात पुरानी हो गई कि लोग टैक्स चोरी के लिए और कालाधन छुपाने के लिए स्व‍िस बैंकों में पैसा रखते थे। उन्होंने लिखा है कि अगर कोई व्यक्ति अवैध तरीके से यहां धन छुपाने की कोश‍िश करता है, तो उसके ख‍िलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये भी साफ किया कि अब स्व‍िट्जरलैंड टैक्स चोरी के लिए बेहतर जगह नहीं रह गई है।

Comments
English summary
In a Facebook post Arun Jaitley writes 'Switzerland has taken significant efforts to get out of image of being a tax haven & a non-compliant state. It is on verge of making disclosures in real time & therefore, is no longer an ideal destination for tax evaders.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X