क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानलेवा MOMO Challenge ने भारत में मारी एंट्री, बिल्कुल भी एक्सेप्ट ना करें इन्विटेशन

जानलेवा MOMO Challenge ने भारत में मारी एंट्री, बिल्कुल भी एसेप्ट ना करें इन्विटेशन

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों 'मोमो चैलेंज' वायरल हो रहा है। अमेरिक के बाद भारत में भी ये ऑनलाइन गेम चैलेंज जानलेवा साबित हो रहा है। इस गेम के घातक नतीजों को देखते हुए पुलिस ने इस चैलैंज को स्वीकार ना करने और इससे दूर रहने को कहा है। ये खेल कुछ समय पहले चर्चा में रहे ब्‍लू व्‍हेल की तरह से खतरनाक साबित हो रहे है। पुलिस ने इस तरह का चैलेंज मिलने पर इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराने को कहा है।

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने जारी किया नोटिस

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने जारी किया नोटिस

मोमो चैलेंज के खतरनाक परिणाम को देखते हुए पश्चिम बंगाल सीआईडी ने मंगलवार को एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर किसी को मोमो चैलेंज गेम खेलने का निमंत्रण मिलता है तो वह इसे स्वीकारें नहीं बल्कि पुलिस से संपर्क करें। नोोटिस में मोमो चैलेंज खेलने को घातक बताया गया है और अभिभावकों से इस बात का ध्यान रखने को कहा गया है कि उनके बच्चे इस ऑनलाइन खेल से दूर रहें।

पश्चिम बंगाल में दो मौत

पश्चिम बंगाल में दो मौत

'मोमो चैलेंज' के चलते पश्चिम बंगाल में 18 साल के मनीष सर्की और 26 साल की युवती अदिती गोयल के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, कुर्सोंग और पश्चिम मिदनापुर जिले इस खेल के प्रभाव की बात सामने आई है। कोलकाता से भी इस खेल का चैलेंज स्वीकार किए जाने का मामला सामने आया है। जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि ये गेम उन लोगों को ज्यादा शिकार बना रहा है, जो अवसाद का शिकार होते हैं।

राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमाराहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा

क्या है ये चैलेंज और कैसे हो सकते हैं इसके शिकार

क्या है ये चैलेंज और कैसे हो सकते हैं इसके शिकार

एक सोशल मीडिया यूजर के मुताबिक इस चैलेंज के दौरान यूजर को वॉट्सएप सबसे पहले एक 'मिरर सेल्फी' लेने के लिए कहा जाता है। टास्क पूरा नहीं करने पर धमकी दी जाती है कि उसका मोबाइल हैक कर लिया गया है। इसके बाद जब टास्क पूरा करते रहते हैं तो आखिरी में सुसाइड करने का चैलेंज दिया जाता है।

वॉट्सऐप पर एक नंबर वायरल हो रहा है। जिसको मोमो वाट्सऐप बताया जा रहा है। इस कॉन्‍टेक्‍ट नंबर को सेव करने पर एक बड़ी आंखों वाली एक डरावनी लड़की की फोटो आती है। दावा किया जा रहा है कि जो भी इस प्रोफाइल के नंबर से बात करता है उसे चैलेंज के नाम पर सुसाइड की तरफ ले जाया जाता है। इस गेम की वजह से सुसाइड करने का सबसे पहला मामला अर्जेंटिना में सामने आया था, जब 12 साल की बच्ची ने सुसाइड की थी।

Kerala: नासा ने जारी की बाढ़ के पहले और बाद की तस्वीर, कुछ दिनों में बदल गया पूरा मंजरKerala: नासा ने जारी की बाढ़ के पहले और बाद की तस्वीर, कुछ दिनों में बदल गया पूरा मंजर

Comments
English summary
Momo challenge in india save yourself from this deadly game
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X