क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CBSE बोर्ड परीक्षा में बेटे के आए 60 फीसदी अंक तो मां ने लिखी भावुक पोस्ट, हुई वायरल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए हैं। इसमें कई विद्यार्थी ऐसे हैं जो 500 में 499 नंबर हासिल किए हैं। लेकिन इन्ही सब परीक्षा परिणामों के बीच एक मां ने अपने बेटे के 60 प्रतिशत नंबर लाने पर बेहद भावुक और हुए पोस्ट लिखा है। दिल्ली के रहने वालीं वंदन सुफिया कटोच के बेटे सीबीएसई ने सीबीएसई में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

मां के पोस्ट की भावुक बातें

बेटे के 60 प्रतिशत आने के बाद सुफिया दुखी नहीं हैं बल्कि खुश हैं। उन्होंने अपने बेटे की इस सफलता वो खुद को नहीं रोक पाई और फेसबुक पर बेहद मार्मिक पोस्ट लिख दिया। सुफिया कटोच ने लिखा है कि मेरे बच्चे पर मुझे गर्व है। जिसने कक्षा 10 में बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। हां यह 90 प्रतिशत नहीं है लेकिन इस पर मुझे कैसा लगता है? ये बदल नहीं सकता।

मां बोली- सबके लिए सबकुछ नहीं होता

मां बोली- सबके लिए सबकुछ नहीं होता

मुझे पता है कि वह कुछ विषयों में संघर्ष कर रहा था और हां लगभग वह इन विषयों में हार मान बैठा था। लेकिन फिर डेढ़ महीने की उसकी मेहनत ने उसे अपने पैरों पर खड़ा किया। यह आपके लिए है बेटे आमेर। जैसे हम मछलियों को पेड़ों पर चढ़ने के लिए नहीं कह सकते ठीक वैसे ही सबके लिए सबकुछ नहीं होता। एक बेटे के पास होने पर मां का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है।

13 विद्यार्थियों ने हासिल किए 499 अंक

13 विद्यार्थियों ने हासिल किए 499 अंक

ज के दौर में हर माता पिता की ईच्छा होती है कि उसका बेटा ज्यादा से ज्यादा नंबर से पास हो। तो दूसरी ओर से कुछ माता पिता ऐसे भी हैं जो कम नबंर लाने वाले अपने बच्चों को लेकर परेशान दिखाई देते हैं लेकिन ऐसे माता पिता के लिए सुफिया कटोच का ये पोस्ट किसी सीख से कम नहीं है। बता दें कि सीबीआई में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 13 विद्यार्थियों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं।

ISC परीक्षा में चौथा स्थान पाने वाली ऋचा सिंह एक दिन के लिए बनी DCP, ऑफिसर पिता को दिया ये आदेशISC परीक्षा में चौथा स्थान पाने वाली ऋचा सिंह एक दिन के लिए बनी DCP, ऑफिसर पिता को दिया ये आदेश

Comments
English summary
mom praises son and emotional post for scoring 60 per cent marks in cbse board exam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X