क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोहन भागवत ने क्यों कहा, अगर मैं बोला तो मेरी नौकरी चली जाएगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने ऐसा बयान दिया है जिसके बाद कई सवाल खड़ हो गए हैं। दरअसल गुजरातत के राजकोट में अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की सालाना बैठक में शामिल होने पहुंचे मोहन भागवत से जब पत्रकारों ने कुछ सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि अगर मैंने इनका जवाब दिया तो मेरी नौकरी चली जाएगी। हालांकि अपने बयान में भागवत ने यह साफ नहीं किया कि उन्होंने यह बयान किस परिपेक्ष्य में दिया है।

mohan

आपको बता दें कि गुजरात में 15 से 17 जुलाई तक अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय सालाना बैठक होने जा रही है। जिसके मद्देनजर संघ प्रमुख 12 से 18 जुलाई तक सोमनाथ में ही रहेंगे। संघ प्रमुख यहां सह सरकार्यवाहक मनमोहन वैद्य के साथ राजकोट एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां पत्रकारों के सवालों पर भागवत ने कहा कि अगर बोला तो मेरी नौकरी चली जाएगी, बोलने का काम किसी और को दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- ट्विटर ने लिया बड़ा फैसला, जल्द बंद होंगे इन लोगों के अकाउंट, फॉलोवर की संख्या में होगी भारी गिरावट

तीन दिन तक चलने वाली इस बैठक में संघ के सर कार्यवाह भय्याजी जोशी समेत सभी सह सर कार्यवाह, कार्यकारिणी के सदस्य, प्रांत प्रचारक और सह प्रांत प्रचारक इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जानकारी के अनुसार तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के सामाजिक, सांस्कृतिक व अध्यात्मिक मुद्दों पर भी इस दौरान मंथन किया जाएगा।

मोहन भागवत सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे, इसके बाद वह सोमनाथ जिले के तमाम स्थानीय स्वयंसेवकों, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी गुजरात पहुंच रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि वह भागवत से सोमनाथ में मुलाकात कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बीजेपी लोकसभा चुनाव में दोबारा जीती तो देश हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा: शशि थरूर

English summary
Mohan Bhagwat says if he speaks I will lose my job. He is in Gujarat to attend an RSS event.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X