क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RSS Outreach Event: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की कांग्रेस की तारीफ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) का तीन दिवसीय मंथन शिविर राजधानी दिल्ली में सोमवार से शुरू हो गया है, इस कार्यक्रम में देश के गणमान्य लोगों ने शिरकत की है और अभी भी नेताओं-अभिनेताओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। मंथन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने विचार लोगों के सामने रखे, उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ता बिना किसी प्रचार के अपना काम करते हैं, उन्हें किसी भी प्रचार की जरूरत नहीं होती है, हां कभी-कभी वो आलोचना के घेरे में भी होते हैं।

 मोहन भागवत ने की कांग्रेस की तारीफ

मोहन भागवत ने की कांग्रेस की तारीफ

संघ की बातें करते-करते भागवत ने कांग्रेस की तारीफ भी कर डाली, भागवत ने कहा कि कांग्रेस ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में बड़ा रोल निभाया और भारत को कई महान हस्तियां दीं हैं और इसे कोई भी भूल नहीं सकता है और इसलिए इसका जिक्र आवश्यक है।

यह भी पढ़ें: आम जनता को नहीं राहत, पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरीयह भी पढ़ें: आम जनता को नहीं राहत, पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी

'भगवा ध्वज को हम अपना गुरु मानते हैं'

'भगवा ध्वज को हम अपना गुरु मानते हैं'

भागवत ने आगे कहा कि संघ हमेशा तिरंगे का सम्मान करता है लेकिन भगवा ध्वज को हम अपना गुरु मानते हैं, हर साल इसी ध्वज के सामने हमलोग गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित करते हैं लेकिन संघ किसी तरह का दबदबा नहीं चाहता है। मुझे जैसी जानकारी है और मैं अपने बुद्दि-विवेक से कैसा सोचता हूं, उसी आधार पर अपना नजरिया पेश करने आया हूं, अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे देखते हैं और मेरी बातों पर क्या सोचते हैं। संघ की अपनी एक विशिष्ट पहचान है और इसी वजह से लोगों के बीच जाना जाता है।

हमारे देश की समस्या हिंदू ही है: भागवत

RSS चीफ ने कहा कि क्योंकि हमारे देश का पतन पतन का आरंभ हमारे पतन से हुआ है, हमारे देश की समस्या हिंदू ही है इसलिए हमें इसमें सुधार की आवश्यकता है और इसी वजह से संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित करने के लिए संघ की स्थापना हुई थी, हम किसी पर कुछ थोपना नहीं चाहते हैं, हम विचारों को सिर्फ बांटना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका-चीन में छिड़ा ट्रेड वॉर, ट्रंप ने 200 बिलियन डॉलर के चीनी सामान पर बढ़ाया आयात करयह भी पढ़ें: अमेरिका-चीन में छिड़ा ट्रेड वॉर, ट्रंप ने 200 बिलियन डॉलर के चीनी सामान पर बढ़ाया आयात कर

Comments
English summary
In his nearly 80-minute long speech on the first day of a three-day conclave,RSS Chief Mohan Bhagwat acknowledged the role played by the Congress in India's independence.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X