क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मो. शमी की बीवी पहुंचीं ससुराल, आधी रात को पुलिस ने घर से निकाला तो योगी सरकार से लगाई मदद की गुहार

Google Oneindia News

अमरोहा। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां रविवार की शाम अचानक अपने ससुराल सहसपुर अलीनगर पहुंच गईं, अपनी बेटी बेबो और उसकी आया के साथ वह घर में जैसे ही दाखिल हुईं तो वहां पहले से मौजूद उनकी सास और देवर से उनसे झगड़ा करना शुरु कर दिया और उन्होंने उन्हें रोकने भी कोशिश की लेकिन हसीन जहां जबरदस्ती घर में घुस गईं, हंगामा बढ़ने पर घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गईं और उनमें से किसी एक ने पुलिस को सूचना भी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हसीन जहां को घर से बाहर निकाला, शमी की मां का आरोप है कि हसीन जबरदस्ती घर में घुस गई है जो कि कानून के खिलाफ है।

अपनी बेटी और सामान लेकर हसीन जहां पहुंची ससुराल,

अपनी बेटी और सामान लेकर हसीन जहां पहुंची ससुराल,

घर में पहुंची महिला एसओ को हसीन जहां ने पहले दो टूक जवाब दिया कि वह अपने पति के घर आई है, ये मेरा और मेरे पति का घर है, मैं यहीं पर रहूंगी लेकिन आधी रात को पुलिस ने हसीन जहां को घर से निकाल कर अपने साथ महिला थाने ले आई और अब हसीन जहां को अमरोहा के जिला अस्पताल में पुलिस ने अपनी हिरासत में बैठा रखा है।

मेरे साथ अत्याचार हो रहा है: हसीन जहां

उसने मीडिया में बयान दिया है कि पुलिस उनके साथ अत्याचार कर रही है, उसने सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है।

यह पढ़ें: सनी देओल ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, आज गुरदासपुर में भरेंगे नामांकन, देखें तस्वीरें यह पढ़ें: सनी देओल ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, आज गुरदासपुर में भरेंगे नामांकन, देखें तस्वीरें

हसीन जहां ने पुलिस पर अत्याचार का आरोप

हसीन जहां ने पुलिस पर अत्याचार का आरोप

हसीन ने कहा कि क्यों योगी सरकार उनकी हालत नहीं देख रही, वो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कहते हैं, मैं भी एक बेटी हूं, किस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया जा रहा है, रात के 12:00 बजे मुझे मेरे बिस्तर से खींच कर धक्के मार कर लाया गया है मेरे हाथ से फोन छीन लिया गया, मेरा जुर्म क्या है।

हसीन जहां ने पति मोहम्मद शमी को विश्व कप के लिए गुडलक कहा था

हसीन जहां ने पति मोहम्मद शमी को विश्व कप के लिए गुडलक कहा था

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के चुनाव के दिन भी हसीन जहां अपने ससुराल अमरोहा पहुंच गई थी, उन्होंने वोट डालने के बाद अपने पति मोहम्मद शमी को विश्व कप के लिए गुडलक भी कहा था, उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के लिए शमी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने टीम इंडिया को विश्व कप जीत कर लाने के लिए शुभकामनाएं दी।

2018 से ही शमी और हसीन के बीच विवाद चल रहा

2018 से ही शमी और हसीन के बीच विवाद चल रहा

आपको बता दें साल 2018 से ही शमी और हसीन के बीच विवाद चल रहा है, हसीन जहां ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर दूसरी महिलाओं के साथ संबंध रखने का आरोप लगाते हुए उनकी बातचीत का स्क्रीनशॉर्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, हसीन जहां ने दावा किया था कि ये चैट मोहम्मद शमी के ही हैं, जिसमें वो दूसरी महिलाओं के साथ अश्लील बातें कर रहे थे। हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार वालों पर उन्हें मारने की कोशिश का भी आरोप लगाया था।

हसीन जहां ने शमी पर लगाए हैं संगीन आरोप

हसीन जहां ने शमी पर लगाए हैं संगीन आरोप

यही नहीं हसीन जहां ने यह भी कहा था कि शमी उन्हें खर्चा नहीं देते हैं, उनके पास इलाज और रोजाना के खर्च तक के पैसे नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि शमी के एक्सीडेंट के बाद जब वो उनके मिलने गई थी तो शमी और उनके परिवार वालों ने उनका उत्पीड़न किया था।

शमी ने कहा था उन्हें अपनी बीवी से खतरा है

जबकि शमी ने सारे आरोपों से इंकार करते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी को एक आवेदन सौंपा है जिसमें उन्होंने एक गनर रखने की अनुमति देने की बात कही थी। शमी ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें हसीन जहां से खतरा है इसलिए वो एक गनर साथ में रखना चाहते हैं।

यह पढ़ेंं: प्रियंका चोपड़ा ने डाला वोट, कहा-हर वोट एक आवाज है, जो काउंट होगीयह पढ़ेंं: प्रियंका चोपड़ा ने डाला वोट, कहा-हर वोट एक आवाज है, जो काउंट होगी

Comments
English summary
Mohammed Shami Wife Hasin Jahan Enter In-Laws House In Amroha Along With Daughter, here is full story, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X