क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हसीन जहां का बड़ा आरोप, 'बीसीसीआई को झूठे प्रमाणपत्र देकर उल्लू बना रहे मोहम्मद शमी'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। क्रिकेटर मोहम्मद शमी को भले ही बीसीसीआई से क्लीन चिट मिल गई हो लेकिन उनकी पत्नी अभी भी शमी पर गंभीर आरोप लगी रही हैं। हाल ही में हसीन ने दावा किया था कि क्रिकेटर ने उन्हें रेप करके जंगल में फेंकने की योजना बनाई थी, जिसे सुनकर क्रिकेट जगत हैरान रह गया था। अब शनिवार को हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाया कि बंगाल अंडर 22 टीम में सिलेक्शन के लिए शमी ने फर्जी प्रमाणपत्र बनाया था। यह आरोप हसीन जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लगाया है।

'देखो दोस्तों शमी की कब की पैदाइश है'

'देखो दोस्तों शमी की कब की पैदाइश है'

हालांकि हसीन जहां ने अब फोटो और पोस्ट को डिलीट कर दिया है। उन्होंने शमी के प्रमाणपत्र की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "देखो दोस्तों शमी की कब की पैदाइश है और मीडिया में बैठकर दुनिया के सामने खुद को 1990 का बताता है। फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर कैब, बीसीसीआई और जनता को उल्लू बनाया। अंडर 22 में खेलने के लिए झूठा प्रमाणपत्र बनाया। आप ही बताओ उस लड़के का क्या दोष था जो कि शमी के कारण खेल नहीं पाया। दुनिया को शमी ने बताया कि मैं उम्र में बड़ी हूं लेकिन देखों कौन बड़ा है। इतना ही नहीं इसने कई सार फर्जी कागजात बनवाए हैं।"

'शमी की जन्म तारीख साल 1982 की है'

'शमी की जन्म तारीख साल 1982 की है'

हसीन ने शमी के ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो पोस्ट की और इसके साथ उन्होंने एक बड़ा कैप्शन दिया। फोटो में स्पष्ट दिख रहा है कि जन्म तारीख साल 1982 की है। शमी की मौजूदा उम्र 28 साल है, जिसके बारे में हसीन ने दावा किया है कि वह झूठा है।

'दोस्तों आप सब भी ऐसे झूठे प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं'

'दोस्तों आप सब भी ऐसे झूठे प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं'

यही नहीं हसीन जहां ने आगे लिखा, "अगर अभी भी कैब, बीसीसीआई या यूपी सरकार इस बात को दबाती है तो दोस्तों आप सब भी ऐसे झूठे प्रमाणपत्र बनाकर अपने काम में ला सकते हैं।" आपको बता दें कि मोहम्मद शमी अभी दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से आईपीएल खेल रहे हैं। हालांकि उनकी तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- धमकी के बावजूद स्कूटी से कोर्ट जाता था रेप पीड़िता का वकील, आसाराम को सजा दिलाकर ही लिया दम</strong>इसे भी पढ़ें:- धमकी के बावजूद स्कूटी से कोर्ट जाता था रेप पीड़िता का वकील, आसाराम को सजा दिलाकर ही लिया दम

Comments
English summary
Mohammed Shami faked his birth certificate, fooled BCCI, alleges Hasin Jahan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X