क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोहम्मद शमी एक और मुश्किल में फंसे, 'मोहम्मद भाई' मामले की होगी जांच

Google Oneindia News

Recommended Video

Mohammed Shami to face BCCI's Anti-Corruption Unit over match fixing allegations

कोलकाता। टीम इंडिया के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही हैं। पत्नी हसीन जहां के सनसनीखेज आरोपों के बाद उनके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। पहले बीसीसीआई ने उनके साथ केंद्रीय अनुबंध को होल्ड पर डाल दिया और अब आईपीएल के मैचों में दिल्ली की टीम की ओर से उनके खेलने पर सस्पेंस बनता जा रहा है। जहां उनका खेल प्रभावित हो रहा है वहीं बीसीसीआई उन्हें एक और बड़ा झटका दिया है। BCCI अब शमी के खिलाफ मैच फिक्सिंग मामले की जांच करेगा। बीसीसीआई ने शमी पर लगे मैच फिक्सिंग आरोपों की जांच एंटी करप्शन यूनिट को ईमेल किया है।

 बढ़ी मोहम्मद शमी की मुश्किलें

बढ़ी मोहम्मद शमी की मुश्किलें

बीसीसीआई ने एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख नीरज कुमार को ई-मेल भेजकर शमी पर उनकी पत्नि द्वारा लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच करने का आदेश दिया है। सीओए प्रमुख विनोद राय उन्हें 1 हफ्तें के भीतर इसकी जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिया है। आपको बता दें कि शमी की पत्नी ने उनपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए किसी मोहम्मद भाई से पैसे लेने की बात कही थी। शमी और उनकी पत्नी की फोन पर बातचीत का ऑडियो सुनने के बाद बोर्ड ने फैसला किया।

 'मोहम्मद भाई' मामले में होगी जांच

'मोहम्मद भाई' मामले में होगी जांच

आपको बता दें कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए कहा था कि शमी ने दुबई में अलिस्बा नामक पाकिस्तानी महिला से पैसे लिए, जो पैसे मोहम्मद भाई नाम के शख्स ने भिजवाए थे। अब सीओए इस पूरे मामले की जांच करवाने में जुट गया है। सीओए इस बात की जांच करेगा कि शमी ने किसके पैसे लिए। मोहम्मद भाई और अलिस्बा कौन हैं और उनसे पैसे लेने का मकसद क्या था।

 कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई ने मांगी जानकारी

कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई ने मांगी जानकारी

इससे पहले हसीन जहां ने कोलकाता पुलिस के सामने अपनी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआइ से इस मामले में मदद मांगी है। कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई ने शमी के दक्षिण अफ्रीकी दौरे से संबंधित जानकारी मांगी है कि दौरे के दौरान वोकहां रूके, किससे मिले। वहीं दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटते हुए शमी दुबई में रुके, वहां वो किस होटल में रूके। इस बारे में भी बोर्ड से जानकारी मांगी गई है।

 शमी दे रहे हैं धमकी

शमी दे रहे हैं धमकी

पति पर आरोप लगाने वाली हसीन जहां ने एक बार फिर से शमी पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शमी उन्हें व्हाट्सएप और मैसेंजर पर धमकी दे रहे हैं। उनपर आरोप लगा रहे हैं। हसीन जहां ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर शमी ने सुलह करने के मूड में नहीं है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी इस मामले में मदद मांगी है।

Comments
English summary
The Committee of Administrators of the BCCI has asked the anti-corruption wing of the board to launch an investigation into an alleged dodgy cash transaction by Indian pacer Mohammad Shami. The bowler's wife had complained to the police earlier that Shami had gone to Dubai and even made some dodgy cash transactions.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X