क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीसीसीआई से क्लीन चिट मिलने पर बोले शमी, पिछले दस दिन में 50 बार रोया हूं

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की एंटी करप्शन यूनिट से क्लीन चिट मिलने के बाद कहा है कि उन्हें इसका पूरा भरोसा था। शमी ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया था, मुझे बीसीसीआई पर भरोसा था और भरोसे के मुताबिक ही नतीजा मिला। बीसीसीआई ने शमी को कांट्रेक्ट लिस्ट में भी जगह दी है और बी ग्रेड में रखा है, जहां उन्हें सालाना तीन करोड़ रूपए मिलेंगे। बीसीसीआई ने ये फैसला एंटी करप्शन यूनिट से शमी को क्लीन चिट मिलने के बाद लिया है।

बीते दस दिन बहुत भारी रहे

बीते दस दिन बहुत भारी रहे

न्यूज चैनल एबीपी ने बातचीत में शमी ने कहा कि बीते दस दिन बहुत भारी रहे, जब उनके ऊपर एक कए बाद एक कई तरह के आरोप लगे। उन्होंने कहा कि बीते दस दिन में मैं 50 से ज्यादा बार तो रोया हूं। बीसीसीआई की क्लीन चिट के बाद अब मोहम्मद शमी आईपीएल और टीम इंडिया के लिए फिर से क्रिकेट खेल सकते है।

मैं फिर से मैदान पर पुराना शमी ही दिखूंगा

मैं फिर से मैदान पर पुराना शमी ही दिखूंगा

शमी ने बीते कुछ दिनों से क्रिकेट से दूर होने के चलते आईपीएल में प्रदर्शन पर फर्क पड़ने के सवाल पर कहा कि फैमिली मैटर से अलग वो मैदान पर पुराने शमी ही दिखेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए वो आईपीएल में अपना 100 फीसदी देंगे। शमी ने कहा कि वोो पूरी तरह से फिट हैं और भारत की टीम में भी फिर से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। शमी ने आरोपों पर कहा कि वो जिस क्रिकेट ने उन्हें शोहरत और पैसा दिया, उस खेल और अपने देश के खिलाफ जाने की वो कभी सोच भी नहीं सकते।

 पत्नी ने लगाए थे आरोप

पत्नी ने लगाए थे आरोप

शमी की पत्नी हसीन जहां ने बीते दिनों उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंनें दुबई में किसी से मिलने और मैच फिक्सिंग जैसी बाते भी कही थीं। हसीन ने दावा किया था कि शमी ने लंदन के मोहम्मद भाई और पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा के साथ पैसे की लेन-देन की है। बीसीसीआई ने मामले की जांच के लिए एक एंटी करप्शन यूनिट का गठन किया. एंटी करप्शन यूनिट ने इस मामले में शमी के साथ उनकी पत्नी हसीन से भी पूछताछ की थी। जांच के चलते शमी के भारतीय टीम और आईपीएल में खेलने पर भी संदेह के बादल थे।

मोहम्मद शमी फिक्सिंग के आरोपों से बरी, BCCI ने ग्रेड बी लिस्ट में किया शामिलमोहम्मद शमी फिक्सिंग के आरोपों से बरी, BCCI ने ग्रेड बी लिस्ट में किया शामिल

Comments
English summary
Mohammad Shami statement after BCCI clean chit and Grade B central contract worth 3 crores
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X