क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Travel Agent Case: अजहर ने कहा-सारे आरोप झूठे, करूंगा 100 करोड़ की मानहानि का केस

Google Oneindia News

औरंगाबाद। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन और दो अन्य के खिलाफ एक ट्रेवल एजेंट ने 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है, जिसके जवाब में मो. अजहरूद्दीन ने सारे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है और उन्होंने ट्रेवल एजेंट पर 100 करोड़ की मानहानि केस का दावा किया है।

अजहर ने 100 करोड़ के मानहानि केस की धमकी दी

अजहर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस शिकायत में कोई दम नहीं है और सुर्खियों में आने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल हुआ है, मैं कानूनी सलाह लेकर 100 करोड़ का मानहानि का दावा करूंगा।

यह पढ़ें: Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस पर ब्राजील के राष्ट्रपति होंगे खास मेहमान, जानिए कैसे होता है भारत में मुख्य अतिथि का चयनयह पढ़ें: Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस पर ब्राजील के राष्ट्रपति होंगे खास मेहमान, जानिए कैसे होता है भारत में मुख्य अतिथि का चयन

 दानिश टूर्स एंड ट्रेवल ने दर्ज कराई है FIR

दानिश टूर्स एंड ट्रेवल ने दर्ज कराई है FIR

गौरतलब है कि दानिश टूर्स एंड ट्रेवल के मालिक और जेट एयरवेज के पूर्व कार्यकारी साहेब वाय मोहम्मद ने इन तीनों पर 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, ट्रैवल एजेंट वाय मोहम्मद का कहना है कि सुधीश अविकल ने 9 नवंबर से 12 नवंबर 2019 के बीच खुद के लिए और अजहर के लिए दुबई, पेरिस, ट्यूरिन, एम्सटर्डम, म्यूनिखा, कोपेनहेगन, मैनचेस्टर और जगरेब के लिए टॉप एयरलाइंस से टिकट बुक कराई थी।

अजहरुद्दीन पर एजेंट ने लगाया है धोखा देना का आरोप

अजहरुद्दीन पर एजेंट ने लगाया है धोखा देना का आरोप

अविकल ने इस ट्रेवल एजेंसी के मालिक से मुलाकात कर कहा कि उनके पास अभी भुगतान के पैसे नहीं है लेकिन जाना जरूरी है इसलिए आप टिकट बुक कर दीजिए, ट्रेवल एजेंसी ने अजहरुद्दीन के सचिव मुजीब खान से बात करने के बाद टिकट बुक किए थे। सुधिश अविकल ने क्रोएशियन नेशनल बैंक के अपने अकाउंट से 13500 यूरो (1060000 रुपए) की एक किस्त देने का वादा किया था लेकिन जब मोहम्मद ने इस बारे में बैंक से बात की तो पता चला की कोई पैमेंट नहीं किया गया है।। उन्होंने इसके बाद अजहर और खान से बात करने की कोशिश की लेकिन उन लोगों ने बात करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद मोहम्मद ने इन तीनों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एफआई आर दर्ज करा दी।

यह पढ़ें: नसीरुद्दीन पर भड़के स्वराज कौशल, कहा-दूसरे धर्म में शादी की, फिर भी नफरत फैलाते हैं आपयह पढ़ें: नसीरुद्दीन पर भड़के स्वराज कौशल, कहा-दूसरे धर्म में शादी की, फिर भी नफरत फैलाते हैं आप

Comments
English summary
In a video posted on Twitter, the former cricketer Mohammad Azharuddin said,I will seek legal advice and file defamation case worth Rs 100 crore against the complainant.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X