क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#ModiSwearingIn: 'ओडिशा के मोदी' को भी मिली नई कैबिनेट में जगह, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीजेपी के टिकट पर बालासोर लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर संसद पहुंचने वाले प्रताप चौधरी सांरगी को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिली है, उन्होंने आज राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, आपको पता दें कि प्रताप चौधरी सांरगी को लोग 'ओडिशा का मोदी' कहते हैं, इन्होंने आम चुनाव में बीजेडी के करोड़पति उम्मीदवार रबींद्र कुमार जेना को 12, 956 वोटों से शिकस्त देकर सफलता का परचम लहराया।

 प्रताप चौधरी सांरगी बनें राज्य मंत्री

प्रताप चौधरी सांरगी बनें राज्य मंत्री

इन दिनों प्रताप चौधरी सांरगी, सोशल मीडिया की लोकप्रिय हस्तियों में से एक है, दरअसल चुनावी नतीजों के बाद सुलगना डैश नाम के एक यूजर ने 24 मई को एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने प्रताप सारंग की कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वो जमीन पर बैठकर अपने कागजात और सामान ठीक करते हुए नजर आ रहे थे, जिसके बाद प्रताप चौधरी सांरगी, सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गए, लोग उनके सादे जीवन के मुरीद हो गए और इन्हें 'ओडिशा का मोदी' कहकर संबोधित करने लगे।

यह पढ़ें: #ModiSwearingIn स्मृति ईरानी ने ली शपथ तो खूब बजीं तालियांयह पढ़ें: #ModiSwearingIn स्मृति ईरानी ने ली शपथ तो खूब बजीं तालियां

सादगी और ईमानदारी की जीती-जागती तस्वीर हैं प्रताप चौधरी सांरगी

उनकी जिंदगी और उनकी जीवनशैली की तुलना लोग पीएम मोदी से करते हैं, सारंगी ने अपनी चुनावी रैलियां ऑटोरिक्शा में की थीं, इन्होंने शादी नहीं की है, इनके पास संपत्ति के नाम पर एक छोटा सा घर है और कहीं आने जाने के लिए यह साइकिल का प्रयोग करते हैं।

यह पढ़ें: #ModiSwearingIn: मध्यप्रदेश कोटे से नरेंद्र सिंह तोमर ने ली शपथ, दूसरी बार बने मंत्रीयह पढ़ें: #ModiSwearingIn: मध्यप्रदेश कोटे से नरेंद्र सिंह तोमर ने ली शपथ, दूसरी बार बने मंत्री

मेरे सांसद बनने के बाद भी नहीं बदलेगी मेरी जीवनशैली: सारंगी

इन्होंने बीजेपी के टिकट पर 2004 और 2009 में विधानसभा चुनाव भी जीता था, अपने बारे में बात करते हुए इन्होंने कहा था कि बचपन से ही मेरी जीवनशैली ऐसी रही है, मेरे सांसद बनने के बाद भी यह बदलने वाला नहीं है, मैं लोगों और देश के लिए काम कर रहा हूं और मैं जीवन भर इसे अमल करता रहूंगा।

यह पढ़ें: लगातार दूसरी बार नरेंद्र मोदी ने ली PM पद की शपथ, बनें देश के 15वें प्रधानमंत्री, देखें तस्वीरें यह पढ़ें: लगातार दूसरी बार नरेंद्र मोदी ने ली PM पद की शपथ, बनें देश के 15वें प्रधानमंत्री, देखें तस्वीरें

सांरगी ने अपने चुनाव प्रचार में बिल्कुल खर्च नहीं किया

सांरगी ने अपने चुनाव प्रचार में बिल्कुल खर्च नहीं किया

खास बात ये रही कि चुनाव जीतकर इतिहास रचने वाले प्रताप चौधरी सांरगी ने अपने चुनाव प्रचार में बिल्कुल खर्च नहीं किया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी प्रताप सरंगी खड़े हुए थे लेकिन तब वो हार गए थे। लेकिन इस बार उन्होंने जीत हासिल की, ऐसा कहा जाता है कि पीएम मोदी जब भी ओडिशा जाते हैं तब वो प्रताप सारंगी से जरूर मुलाकात करते हैं।

यह पढ़ें: जानिए कितनी होती है प्रधानमंत्री और सांसदों की सैलरी?यह पढ़ें: जानिए कितनी होती है प्रधानमंत्री और सांसदों की सैलरी?

Comments
English summary
Newly elected MP from Balasore, Odisha, Pratap Chandra Sarangi takes oath as Minister, This person Called Odisha's Modi by social media users.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X