क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओबामा के साथ पहनने के लिए लगभग 9 लाख में तैयार हुआ था मोदी का स्‍पेशल सूट!

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की भारत दौरे की चर्चा हर तरफ हो रही है। मगर उन चर्चाओं पर कहीं भारी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का वो सूट पड़ गया है जो उन्‍होंने ओबामा के साथ संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में पहना था। जी हां आप सुनकर दंग रह जाएंगे कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बंद गले का जो सूट पहना था उस सूट पर हर जगह नरेन्‍द्र दामोदार दास मोदी लिखा हुआ था। सूट गहरे नीले रंग का था और पूरे सूट पर पीले रंग की लंबी पट्टियां थी जिसपर उनका नाम लिखा हुआ था।

www.standard.co.uk में छपी खबर के मुताबिक, 'ऐसा लग रहा है कि यह 'Savile Row' का फैब्रिक है जिसे हॉलैंड & शैरी बनाता है। इस पूरे सूट को बनाने के लिए पूरे सात मीटर कपड़े की जरूरत होती है जिसकी कीमत दो लाख इक्कतीस हजार आठ सौ पचहत्तर (2,31,875) से लेकर दो लाख अठहत्तर हजार दो सौ पचास (2,78,250) तक हो सकती है.' इस खबर के मुताबिक, 'हॉलैंड & शैरी अपने कपड़े इंटरनेशनल टेलर टॉम जेम्स को सप्लाई करता है। लंदन में इस सूट की कीमत लगभग नौ लाख सत्ताईस हज़ार पांच सौ रूपये हो सकती है। टॉम जेम्स ने कहा है, 'मुझे विश्वास है कि सिर्फ हम ऐसा कर सकते हैं लेकिन यह कंफर्म नहीं कर सकते कि मोदी हमारे ग्राहक हैं और ना ही दाम बता सकते हैं।

हालांकि किसी व्यक्तिगत ग्राहक पर हॉलैंड & शैरी ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया है। टॉम जेम्म कहा कहना है कि कम से कम राष्ट्रपित बराक ने हमारे कपड़े की सराहना तो की है। आपको बता दें कि ओबामा ने कहा था कि मोदी के पास अपना स्टाइल है। प्रधानमंत्री मोदी भी इस बात से खुश हैं कि वे उन राजनेताओं के क्लब में शामिल हो गए हैं जिनके कपड़े पर उनका अपना नाम लिखा हुआ है।

अहमदाबाद के जेड ब्‍लयू टेलर से सिलवाते हैं मोदी अपना सूट

नरेन्‍द्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में ओबामा के साथ संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में जो सूट पहना था उस सूट का कपड़ा उनके किसी शुभचिंतक ने गिफ्ट के तौर पर किया था। इस सूट को मोदी ने अहमदाबाद से बनवाया था। आपको बता दें कि मोदी ने अपना सूट अहमदाबाद के जेड ब्‍ल्‍यू टेलर से ही सिलवाते हैं। पोशाक बनाने वाले फैशन डिजायनर सामंत चौहान ने कहा कि यह बुनाई का एक अत्यंत बेहतरीन नमूना है और इसकी कीमत तकनीक व कपड़े की गुणवत्ता पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कपड़े को बनाने में 80 हजार से लेकर पांच लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi created a sartorial stir on Monday when social media discovered his blue pinstripe suit at a meeting with US President Barack Obama was embroidered with his own name – over and over again.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X