क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी ने अंडमान-निकोबार को दी कई योजनाओं की सौगात, कहा- विकास ही हमारा मकसद

Google Oneindia News

पोर्ट ब्लेयर। पीएम मोदी ने आज सुनामी से उबरने के लिए कार निकोबार के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार अंडमान में लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने पर काम कर रही है। पहली बार अंडमान निकोबार पहुंचे पीएम मोदी ने आज यहां सी-वॉल समेत कई परियोजनाओं की नींव रखी। पीएम मोदी ने सात मेगावॉट के सौर विद्युत संयंत्र और सौर गांव का लोकार्पण भी किया। गौरतलब है कि पीएम इस वक्त अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के दौरे पर हैं।

PM मोदी ने अंडमान-निकोबार को दी कई योजनाओं की सौगात

उन्होंने जनता को संबोधित करते कहा कि मैं कल काशी में था और आज यहां विराट समंदर की गोद में आप सभी के बीच मौजूद हूं। पीएम ने कहा कि यहां लोग लंबे समय से समुद्री क्षरण की समस्या का हल निकालने की मांग कर रहे हैं। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए एक समुद्री दीवार खड़ी करने का फैसला किया है जिसकी नींव आज रखी जाएगी, उन्होंने लोगों से कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि ये दीवार जल्द से जल्द बना ली जाएगी।

मोदी सरकार केवल विकास पथ पर काम कर रही

पीएम ने कहा कि वो और उनकी सरकार केवल विकास के पथ पर ही काम कर रही है और उनकी पूरी कोशिश है कि विकास के मामले में देश का कोई हिस्सा छूट ना जाए, उनकी सरकार यहां के लोगों की सुरक्षा के साथ सरकार युवाओं के लिए रोजगार, बच्चों के लिए शिक्षा, बुजुर्गों के लिए चिकित्सा देखभाल और किसानों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने की कोशिशें कर रही है,आपको बता दें कि इससे पहले, प्रधानमंत्री ने कार निकोबार में एक स्मारक पर सुनामी पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी दी थी। ये द्वीप साल 2004 में सुनामी की चपेट में आया था।

यह भी पढ़ें: The Accidental...पर मचे घमासान पर किरण खेर ने दिया बड़ा बयान, कहा-जितना विरोध होगा फिल्म उतनी लोकप्रिय होगीयह भी पढ़ें: The Accidental...पर मचे घमासान पर किरण खेर ने दिया बड़ा बयान, कहा-जितना विरोध होगा फिल्म उतनी लोकप्रिय होगी

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi on Sunday congratulated the people of Car Nicobar for overcoming the impact of the tsunami which had struck the island in 2004 and assured to provide better facilities to the people in Andamans.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X