क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉर्डर पर टकराव के बीच केंद्र सरकार ने लिया चीनी बैंक से 9000 करोड़ रुपए का कर्ज!

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव जारी है। इसी तनाव के बीच केंद्र सरकार की तरफ से सदन को जानकारी दी गई है कि उसने चीन के मालिकाना हक वाले बैंक से दो लोन लिए हैं। ये लोन 9000 करोड़ रुपए से ज्‍यादा के हैं और सरकार ने बीजिंग स्थित एशियन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इनवेस्‍टमेंट बैंक (एआईआईबी) से यह कर्ज लिया है। बुधवार को वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से सदन को बताया गया है कि कोरोना वायरस महामारी से जूझने के लिए सरकार ने यह कर्ज चीन से लिया है।

यह भी पढ़ें-लद्दाख में जवानों को मिले खास कपड़े, -50 डिग्री में भी रहेंगे सुरक्षितयह भी पढ़ें-लद्दाख में जवानों को मिले खास कपड़े, -50 डिग्री में भी रहेंगे सुरक्षित

Recommended Video

India-China LAC Tension: Ladakh में तनाव के बीच China के इस Bank ने दिया Loan | वनइंडिया हिंदी
लोकसभा में साझा की जानकारी

लोकसभा में साझा की जानकारी

अनुराग ठाकुर ने सदन को उस समय यह जानकारी दी जब बीजेपी के सांसदों, सुशील कुमार सिंह और पीपी चौधरी की तरफ से लोकसभा में सरकार से पूछा गया था कि केंद्र ने फंड का प्रयोग कैसे किया और क्‍या इन फंड्स को राज्‍यों को भी ट्रांसफर किया गया था? केंद्र सरकार की तरफ से इस जानकारी को ऐसे समय में साझा किया गया है जब लद्दाख में चीन बॉर्डर पिछले चार माह से टकराव जारी है। इससे पहले केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से एआईआईबी को भारत के महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट में हिस्‍सा लेने के लिए आमंत्रित किया था। यह एक इनफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट है जो करीब 111 लाख करोड़ का है। सरकार इस प्रोजेक्‍ट को कोरोना वायरस महामारी से हुए नुकसान से उबरने के लिए तेजी से आगे बढ़ा रही है। सरकार का मकसद प्रोजेक्‍ट के जरिए सुस्‍त पड़ी अर्थव्‍यवस्‍था में जान फूंकना है।

साल 2016 में शुरू हुआ AIIB

साल 2016 में शुरू हुआ AIIB

भारत, एआईआईबी बैंक का संस्‍थापक सदस्‍य है और इसमें उसके 7.65 प्रतिशत शेयर हैं। जबकि चीन की हिस्‍सेदारी इसमें 26.63 प्रतिशत है और ऐसे में उस पर ही इसका मालिकाना हक है। यह एक संगठन है जिसकी शुरुआत साल 2016 में की गई थी। अनुराग ठाकुर ने लोकसभा को बताया है कि पहला लोन एग्रीमेंट एआईआईबी के साथ आठ माई को साइन हुआ था। जबकि दूसरा एग्रीमेंट 19 जून को साइन किया गया था। यानी गलवान घाटी हिंसा के चार दिन बाद। 15 जून को गलवान घाटी हिंसा में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। इसके बाद सरकार की तरफ से 59 चीनी एप्‍स को बैन करने का फैसला किया गया था।

पहला कर्ज समझौता 3,676 करोड़ रुपए का

पहला कर्ज समझौता 3,676 करोड़ रुपए का

अनुराग ठाकुर ने संसद में कहा, 'केंद्र सरकार ने एशियन इनफ्रांस्‍ट्रक्‍चर इनवेस्‍टमेंट बैंक के साथ कोविड-19 संकट राहत सुविधा के तहत दो कर्ज समझौतों पर साइन किया हुआ है।' उन्‍होंने आगे कहा, 'पहला लोन समझौता जो करीब 3,676 करोड़ रुपए का था, 8 मई 2020 को साइन हुआ था। इसके तहत भारत के कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया और स्‍वास्‍थ्‍य तंत्र की तैयारियों से जुड़े प्रोजेक्‍ट को मदद की गई थी ताकि कोविड-19 महामारी से पैदा खतरों से निबटा जा सके और देश के स्‍वास्‍थ्‍य तंत्र को मजबूत किया जा सके।' उन्‍होंने बताया कि एआईआईबी ने अब तक करीब 1,847 करोड़ रुपए अब तक इस कर्ज के तहत रिलीज कर दिए हैं।

दूसरे समझौते से मिले 5,514 करोड़ रुपए

दूसरे समझौते से मिले 5,514 करोड़ रुपए

ठाकुर ने आगे बताया, 'दूसरा लोन समझौता जो करीब 5,514 करोड़ का था, 19 जून 2020 को साइन हुआ था। इस समझौते के तहत भारत सरकार के कोविड-19 से खास बचाव प्रोग्राम को तेजी दी गई। साथ ही उन उपायों को मदद मिली जो प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत अपनाए गए थे, इसके फायदों को सरकार ने राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साझा किया था।' सरकार के इस रहस्‍योघाटन के बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने चीन के साथ तनाव के बीच चीन के बैंक से विशाल कर्ज लेने पर सरकार से नाराजगी जताई थी।

Comments
English summary
Modi govt took two loans worth over 9000 crore rupees from a Chinese bank.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X