क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

India today सर्वे: 58% लोगों ने मोदी सरकार के धारा 370 हटाने के कदम का किया समर्थन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा पिछले साल जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के कदम को लेकर इंडिया टुडे-कार्वी के मूड ऑफ द नेशन (MOTN) ने सर्वे किया है। जिसमें अधिकतर लोगों ने मोदी सरकार के इस फैसले पर सहमति जताई है। सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया था कि, क्या आपको लगता है कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने के एनडीए सरकार के कदम से कश्मीर समस्या का स्थायी समाधान होगा?

Modi govts Article 370 jammu kashmir india Todays Mood of the Nation poll

58 प्रतिशत लोगों ने माना कि आर्टिकल 370 हटाना कश्मीर की समस्या का स्थायी समाधान है। वहीं 26 फीसदी लोगों का कहना था कि, इससे कश्मीर समस्या का स्थायी समाधान नहीं होगा। हालांकि 16 फीसदी लोगों ने इस पर अपनी कोई भी राय नहीं दी। अगर क्षेत्रवार लोगों की राय को देखा जाए तो उत्तर भारत में 56 प्रतिशत लोगों का मानना था कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान होगा। वहीं पूर्व, पश्चिम और दक्षिण में क्रमशः 60 फीसदी, 67 फीसदी और 50 फीसदी ने सरकार के इस कदम का समर्थन किया।

सर्वे में एक अन्. सवाल किया गया कि, क्या आपको लगता है कि केंद्र सरकार का एकतरफा निर्णय जम्मू कश्मीर को राज्य से दो केंद्र शासित प्रदेश में बदलना भारत के संघीय ढांचे का उल्लंघन है? इस पर 50 फीसदी का मानना है कि जम्मू-कश्मीर को विभाजित करने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में बदलने का निर्णय संघीय चरित्र का उल्लंघन है। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की मूल संरचना के रूप में परिभाषित किया है। वहीं 34 फीसदी ने नहीं कहा, जबकि 16 फीसदी ने कोई राय नहीं दी।

इंडिया टुडे ग्रुप-कार्वी इनसाइट्स मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे कार्वी इनसाइट्स लिमिटेड द्वारा किया गया था। इसमें कुल 12141 लोगों को शामिल किया गया था। जिसमें 67 प्रतिशत ग्रामीण और ३३ प्रतिशत शहरी, और लगभग समान संख्या में महिलाएँ और पुरुष शामिल हुए थे। 19 राज्यों में 194 विधानसभा क्षेत्रों में 97 संसदीय क्षेत्रों से सैंपल लिए गए थे।

महारानी एलिजाबेथ II ने ब्रेक्जिट बिल को दी मंजूरी, EU से 31 जनवरी को अलग हो जाएगा ब्रिटेनमहारानी एलिजाबेथ II ने ब्रेक्जिट बिल को दी मंजूरी, EU से 31 जनवरी को अलग हो जाएगा ब्रिटेन

Comments
English summary
Modi govt's Article 370 jammu kashmir india Today's Mood of the Nation poll
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X