क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भगोड़े माल्या ने किया Tweet,कहा- PM के भाषण से साबित हो गया कि मैं भारत में पोस्टर ब्वॉय हूं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय बैंकों को करोड़ों का चूना लगाकर फरार हुए भगोड़े विजय माल्या ने Tweet किया है कि वह भारत में अब पोस्टर बॉय हैं और यह पूरी तरह साबित हो चुका है, उन्होंने ऐसा कहने के पीछे पीएम मोदी के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार ने विजय माल्या से देनदारी से अधिक की वसूली कर ली है, गौरतलब है कि पीएम मोदी ने हाल ही में कहा था कि उनकी सरकार ने 9 हजार करोड़ की देनदारी की जगह विजय माल्या से 14 हजार करोड़ रुपए की वसूली की है, विजय माल्या ने कहा कि जब पैसे की वसूली हो गई है तो बीजेपी के लोग अभी भी क्यों वही पुरानी बात दोहरा रहे हैं?

माल्या ने किया ये Tweet

माल्या ने किया ये Tweet

आपको बता दें कि इससे पहले भी माल्या ने ट्वीट के जरिए बैंको पर हमला बोला था। माल्या ने आरोप लगाया था कि मुझे चोर घोषित करने के लिए कितना कुछ किया जा रहा है, ये साबित करने की कोशिश हो रही है कि मैं बैंकों का पैसा लेकर भाग गया हूं, बैंक चाहे जो भी कहें लेकिन उन्हें गलत ही कहा जाएगा, मेरे साथ इस तरह का ही बर्ताव किया गया।

यह भी पढ़ें: SDM पर भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, कहा-हिम्मत है तो भेजो जेल, video वायरल यह भी पढ़ें: SDM पर भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, कहा-हिम्मत है तो भेजो जेल, video वायरल

विजय माल्या के बारे में ईडी ने ये जानकारी दी

गौरतलब है कि विजय माल्या के बारे में ईडी ने जानकारी दी थी कि माल्या के युनाइटेड ब्रुअरीज होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयर बेचकर1008 करोड़ रुपए मिले हैं। जिसके बाद माल्या ने ट्वीट करके बैंकों पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे अभी भी चोर बताने की कोशिश हो रही है।

इससे पहले माल्या ने सेटलमेंट की बात की थी

यही नहीं माल्या ने ये भी कहा था कि पीएम मोदी बैंकों से क्यों नहीं कहते कि वो उनसे पैसे ले लें। माल्या ने कहा कि पहले भी उसने कोर्ट में सेटलमेंट का ऑफर दिया था। बता दें कि आर्थिक भगोड़ा घोषित हो चुके माल्या के प्रत्यर्पण केस में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। ब्रिटिश सरकार ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। इसके बाद से माल्या ने कई बार सेटलमेंट की बात की है।

वे बैंक को मुझसे पैसा लेने को क्यों नहीं कहते: माल्या

जिस पर माल्या ने ट्वीट किया था, पीएम मोदी के पिछले भाषण के बारे में मुझे मालूम हुआ, वे एक बहुत अच्छे वक्ता हैं। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि एक आदमी 9000 करोड़ रुपये लेकर भाग गया, उनका इशारा मेरी तरफ था। मैं पीएम से बड़े आदर से पूछना चाहता हूं कि आखिर क्यों वे बैंक को मुझसे पैसा लेने को नहीं कहते हैं, इससे कम से कम पब्लिक फंड की रिकवरी हो जाएगी। मैंने पहले भी कर्नाटक हाईकोर्ट में सेटलमेंट का ऑफर दिया था।'

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, चली धूल भरी आंधी और हुई हल्की बारिश यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, चली धूल भरी आंधी और हुई हल्की बारिश

Comments
English summary
Saw PM Modi’s interview in which he takes my name and says that even though I owe Rs 9000 crores to Banks, his Govt has attached my assets worth Rs 14,000 http://crores.So the highest authority has confirmed full recovery.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X