क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आरबीआई का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में है मोदी सरकार: कांग्रेस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुजरात राज्य पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (जीएसपीसी) को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर (GSPC) कंपनी को दिवालिया घोषित करने से बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आरबीआई का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में है। कांग्रेस नेता ने कहा कि कंपनी पर बैंकों का 12,000 करोड़ रुपए का कर्ज है। ऐसे में इसे दिवालिया घोषित किया जाना चाहिए।

Modi government undermining the authority of RBI, for protect GSPC, says Congress

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपना आरोप साबित करने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से दिए गए हलफनामे का उल्लेख किया है। रमेश ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में एक कंपनी को दिवालिया होने के संबंध में आरबीआई के सर्कुलर का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि आरबीआई की ओर से यह सर्कुलर 12 फरवरी को जारी किया गया था।

जिसमें कहा गया था कि जिस भी कंपनी के पास बैंक का 2000 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है उसको 180 दिनों के भीतर दिवालिया घोषित कर देना चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक के इस सर्कुलर को कई निजी कंपनियों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी है। याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया है कि 180 दिन की अवधि बहुत कम है। इसके बाद कोर्ट ने 2 अगस्त तक केंद्र सरकार से हलफनामा दायर करने के निर्देश दिए थे।

70 साल में ऐसा पहली बार हुआ
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पिछले 70 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब केंद्र सरकार आरबीआई के खिलाफ जाकर हलफनामा दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि किसी तरह से गुजरात राज्य पेट्रोलियम कॉरपोरेशन को दिवालिया होने से बचा लिया जाए। रमेश ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के रिकॉर्ड में यह किसी दोष से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस सेवादल ने आरएसएस को बताया फौजी और अनुशासन वाला संगठन

Comments
English summary
Modi government undermining the authority of RBI, for protect GSPC, says Congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X