क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस शासन की एक और योजना बंद करने जा रही मोदी सरकार

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार आने वाले दिनों में कांग्रेस के शासन मे शुरू की गई और योजना को बंद करने जा रही है। सरकार ने फैसला लिया है कि मार्च 2017 के बाद इंदिरा आवास योजना (IAY) लागू नहीं होगी। इसकी जगह प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) लॉन्च की जा रही है।

Narendra modi

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना को अक्टूबर में लॉन्च करने की तैयारी की है। यानी कांग्रेस की ओर से शुरू की गई इंदिरा आवास योजना पीएम मोदी की आवास योजना के साथ करीब छह महीने तक चलेती रहेगी। सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किया है कि इंदिरा आवास योजना के तहत निर्माणाधीन भवनों का काम इस वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जाए।

<strong>पढ़ें: प्रियंका के राजनीति में आने के लेकर राहुल गांधी का बड़ा बयान</strong>पढ़ें: प्रियंका के राजनीति में आने के लेकर राहुल गांधी का बड़ा बयान

आवास योजना में मिलेगी सब्सिडी
पीएम मोदी की छाप लिए हुए प्रधानमंत्री आवास योजना इंदिरा आवास योजना की जगह लेगी। यह योजना साल 1985 से ग्रामीण इलाकों में गरीबों को सब्सिडी के आधार पर घर उपलब्ध कराती है।

2019 तक एक करोड़ घर बनाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोदी सरकार का लक्ष्य 2019 तक एक करोड़ घर बनाने का है। इसमें भी सब्सिडी लागू होगी। योजना लागू करने से पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय ने आर्थिक, सामाजिक और जातिगत रूप से पिछड़े लोगों की पहचान की है जिन्हें घर मुहैया कराना है।

<strong>पढ़ें: उरी आर्मी बेस के बाद हंदवाड़ा में पुलिस पोस्ट पर आतंकी हमला</strong>पढ़ें: उरी आर्मी बेस के बाद हंदवाड़ा में पुलिस पोस्ट पर आतंकी हमला

नेहरू-गांधी परिवार की योजनाओं को नया जामा?
नेहरू-गांधी परिवार की कई योजनाओं के नाम बदल चुकी मोदी सरकार से उम्मीद की जा रही थी कि वह इस योजना को लेकर भी ऐसा ही करने वाली है। हालांकि सरकार ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह नए तरीके से ग्रामीण विकास की रूपरेखा तैयार कर रही है और उसी के तहत हाउसिंग स्कीम भी ला रही है।

<strong>पढ़ें: भारत ने UNHRC में पाकिस्तान को किया बेनकाब</strong>पढ़ें: भारत ने UNHRC में पाकिस्तान को किया बेनकाब

एक समस्या यह भी है
मोदी सरकार के सामने यह भी एक समस्या है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की लॉन्चिंग और इंदिरा आवास योजना को बंद करने के बीच जो समय है उसमें करीब 38 लाख निर्माणाधीन आवास हैं। जिनका काम अधूरा है। इस साल अब तक करीब 10 लाख अधूरे घरों का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने राज्यों को साफ निर्देश दिए हैं कि इस वित्तीय वर्ष तक आवासों का निर्माण पूरा कर लिया जाए वरना योजना बंद होने जाएगी और उसके लिए फंड नहीं मिलेगा।

<strong>पढ़ें: उरी आतंकी हमले ने बढ़ा दी चीन की टेंशन, लगाएगा PAK की क्लास</strong>पढ़ें: उरी आतंकी हमले ने बढ़ा दी चीन की टेंशन, लगाएगा PAK की क्लास

एक अधिकारी ने किया दावा
एक अधिकारी ने कहा कि निर्धारित समय में आवासों का निर्माण पूरा किया जा सकता है। साल 2016 के शुरुआती पांच महीनों में 38 लाख में से 10 लाख घर बनाए गए। इस लिहाज से आकंड़ा ज्यादा नहीं है।

Comments
English summary
modi government is set to demolish Indira Awaas yojna of congress in 2017.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X