क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी इफेक्‍ट: भारतीय मुद्रा 'रुपया' हुआ एशिया प्रशांत में सबसे मजबूत

|
Google Oneindia News

indian rupee
नई दिल्‍ली। पूंजी के बढ़ते प्रवाह और नई सरकार को लेकर उम्मीदों से 2014 में अभी तक एशिया प्रशांत में रुपया सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली मुद्रा रहा है। पिछले साल रिकार्ड निचले स्तर तक जाने वाला रुपया इस समय 11 माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

डालर के मुकाबले अन्य मुद्राओं के विश्लेषण के अनुसार इस साल अभी तक रुपया 5.3 प्रतिशत मजबूत हुआ है और यह अन्य एशिया प्रशांत की मुद्राओं से आगे निकल गया है। यह इंडोनेशिया के रपैया और न्यूजीलैंड के डालर से अधिक तेजी से मजबूत हुआ है।

गत शुक्रवार को रुपया मजबूत होकर 58.52 प्रति डालर पर पहुंच गया। 2014 की शुरआत में भारतीय मुद्रा 61.8 प्रति डालर पर थी। छह माह से भी कम समय में रुपया 327 पैसे मजबूत हुआ है। विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने से रपये में तेजी आई है। पिछले साल अगस्त में रुपया 68.80 प्रति डालर के निचले स्तर पर आ गया था।

कोटक महिंद्रा बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री इंद्रानिल पैन ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘चुनाव नतीजों के बाद सकारात्मक धारणा से हम एफअईआई के प्रवाह के अपने अनुमान को 5 अरब डालर बढ़ाकर 20 अरब डालर कर सके हैं। कुल भुगतान संतुलन अधिशेष 29 अरब डालर रहेगा। वित्त वर्ष 2014-15 में रुपया 57 से 61 प्रति डालर के दायरे में रहेगा।''

एशिया प्रशांत में भारतीय मुद्रा के बाद इंडोनेशिया के रपिया में सबसे ज्यादा 4.6 प्रतिशत की मजबूती दर्ज हुई है। इस दौरान न्यूजीलैंड का डालर 3.75 प्रतिशत व आस्ट्रेलियाई मुद्रा 3.5 प्रतिशत मजबूत हुई।

चालू कैलेंडर साल में अभी तक जापानी येन, दक्षिण कोरियाई वॉन व मलेशियाई रिंगिट में 2 से 3 प्रतिशत की मजबूती दर्ज हुई है। डालर के मुकाबले अभी तक फिलिपींस का पीसो 1.6 प्रतिशत, थाइलैंड का बात और सिंगापुर का डालर आधा प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग का डालर मूल्य इस साल कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि ताइवान के डालर व चीन के युआन का मूल्य घटा है। कुछ विश्लेषकों का हालांकि मानना है कि हाल के बेहतर प्रदर्शन के बाद भारतीय रुपए में गिरावट का जोखिम बना हुआ है।

Comments
English summary
After Lok Sabha Election 2014 Rupee market becomes stronger in Asia. Sources are saying this is Modi Effect.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X