क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, खरीफ फसलों पर 1.5 गुना MSP देने को मंजूरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले देश के किसानों को बड़ी सौगात दी है। खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला कैबिनेट मीटिंग में लिया गया है। खबरों के मुताबिक, कैबिनेट की मीटिंग में 14 फ़सलों के लिए समर्थन मूल्य बढ़ाने का ऐलान किया गया है। केंद्र ने धान के समर्थम मूल्य में 200 रुपये का इजाफा किया है। इस फैसले से हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई प्रदेशों के किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।

सरकार ने 14 फसलों का MSP बढ़ाया

सरकार ने 14 फसलों का MSP बढ़ाया

सरकार ने जिन फसलों के एमएसपी को बढ़ाने का फैसला किया उसके अनुसार, धान की एमएसपी 1550 रुपए से बढ़कर 1750 रुपए प्रति क्विंटल और धान ए ग्रेड की कीमत 1590 रुपए से बढ़ाकर 1770 प्रति क्विंटल करने का फैसला किया गया है। रागी की एमएसपी 52.5 फीसदी, ज्वार की एमएसपी में 42 फीसदी, बाजरा में 36.8 फीसदी और मूंग में 25.1 फीसदी का इजाफा करने का फैसला किया गया है। जबकि तुअर की एमएसपी में सिर्फ 4.1 फीसदी और उड़द में 3.7 फीसदी ही इजाफा किया गया है।

किसानों को बड़ी राहत

किसानों को बड़ी राहत

एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य वो कीमत होती है जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है। किसानों के लिए फसलों पर 50 फीसदी मुनाफा देने के इरादे से एमएसपी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का फैसला सरकार ने लिया है। इसके तहत अनाज की लागत के आंकलन के लिए ए2+एफएल फॉर्मूला को अपनाया जाएगा, जिसके तहत फसल की बुआई पर होने वाले कुल खर्च और परिवार के सदस्यों की मजदूरी शामिल होगी।

12 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

12 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

बता दें कि सरकार के इस फैसले से करीब 12 करोड़ किसानों को इससे सीधा फायदा पहुंचेगा। जबकि 10 सालों के बाद धान के समर्थन मूल्य में इस प्रकार की बढ़ोतरी सरकार ने की है। वहीं विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि ज्यादा एमएसपी से धान का उत्पादन और बढ़ने की उम्मीद है।

फसल एमएसपी(रुपए/क्विंटल) (2017-18)

धान - 1,550
ज्वार - 1,700
बाजरा/मक्का - 1,425
तूअर - 5,450
मूंग - 5,575
मूंगफली - 4,450
सोयाबीन - 3,050
उड़द - 5,400

Comments
English summary
modi cabinet decision kharif crop msp hike farmers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X