क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनसे की शिकायत पर पुलिस ने तीन मुस्लिम युवकों से की पूछताछ, नागरिकता साबित करने को कहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे में राज ठाकरे की अगुवाई में उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने संदिग्ध अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान की शुरुआत के अगले दिन अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ की है। मनसे के कुछ कार्यकर्ताओं ने दावा किया था कि तीन मुस्लिम युवक बांग्लादेश के हैं, जिसके बाद पुलिस ने तीनों ही युवकों से पूछताछ की है। रविवार को इन तीन युवकों में से एक युवक ने पुणे में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी कि मनसे के कुछ कार्यकर्ता जबरन उनके घर में घुस गए और उनके साथ मारपीट की।

mns

पुलिस ने की पुष्टि
मनसे नेता का कहना है कि हमे इस बात का संदेह था कि अवैध रूप से कुछ बांग्लादेशी नागरिक यहां रह रहे हैं, हमने उसके बाद पुलिस से इनके बारे में पूछताछ करने को कहा। जिसके बाद संदिग्ध लोगों को पुलिस स्टेशन लाया गया। हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें शाम को छोड़ दिया गया। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनसे के कार्यकर्ता जब इस इलाके में गए तो उनके साथ पुलिस मार्शल भी साथ में गए थे। उन्होंने बताया कि मनसे की शिकायत के बाद पुलिस कुछ लोगों को पुलिस स्टेशन लेकर आई थी और उनसे पूछताछ की गई। इनमे से कोई भी अवैध प्रवासी नहीं है।

दस्तावेज मांगे गए
खबर के अनुसार तीन में से एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि मनसे के लोग जबरन उनके घर में घुस गए और उन्हें बांग्लादेशी कहने लगे, जबकि वह पश्चिम बंगाल के हैं। मनसे के लोगों ने इन व्यक्तियों से उनके दस्तावेज मांगे जिससे उनकी भारतीय नागरिकता की पुष्टि हो। रोशन शेख जोकि पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले हैं, वह 1998 से इस इलाके में रह रहे हैं और उनके दो बच्चे हैं। लेकिन इनके घर में मनसे के कार्यकर्ताओं ने घुसकर उनपर बांग्लादेश होने का आरोप लगाया।

रखी गई अजीब शर्तें
रोशन शेख ने बताया कि मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की कि मैं बांग्लादेश का नहीं हूं, मैं भारतीय नागरिक हूं और मैंने उन्हें सभी दस्तावेज भी दिखाएं, लेकिन इन लोगों ने मेरी बात नहीं सुनी और बात में हमे पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस स्टेशन पर पुलिस ने मेरी मां की जानकारी ली और उन्हें हुगली में फोन किया। मेरी मां ने इस बात की पुष्टि भी की लेकिन बावजूद इसके पुलिस अधिकारी ने मेरी मां से कहा कि वह पास के पुलिस स्टेशन जाएं और वहां के पुलिस अधिकारी से इस बात की पुष्टि करने के लिए कहें कि उनका जन्म भारत में हुआ है। जिसके बाद मेरी मां पांडुआ पुलिस स्टेशन गई और कहा कि पुणे में पुलिस अधिकारी से बात करें। इस शर्त को भी पूरा किए जाने के बाद मुझे पुलिस स्टेशन पर कुछ घंटो तक बैठाए रखा गया, जबकि मेरी पत्नी और बच्चे घर में मेरा इंतजार कर रहे थे।

दर्ज कराई शिकायत
इस घटना के बाद पीड़ित ने सहकर नगर पुलिस स्टेशन पर मनसे के कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिन तीन लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है उसमे से एक व्य्क्ति कच्ची दबेली स्टाल चलाता है, जबकि दूसरा व्यक्ति इलेक्ट्रीशियन है। वहीं रोशन शेख गोल्ड पॉलिश का काम करते हैं। बता दें कि 9 फरवरी को मुंबई में मनसे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने मांग की थी कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के अवैध घुसपैठियों को बाहर किया जाए।

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप से असम के 19 लाख लोगों के प्रत्यर्पण के लिए पूछना चाहिए: पी चिदंबरमइसे भी पढ़ें- पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप से असम के 19 लाख लोगों के प्रत्यर्पण के लिए पूछना चाहिए: पी चिदंबरम

Comments
English summary
MNS workers barged into suspected Bangladeshis home police questions suspect.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X