क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Tiger Zinda Hai: राज ठाकरे की धमकी- मराठी फिल्म दिखाओ वरना थियेटर में नहीं चलेगी 'टाइगर जिंदा है'

Google Oneindia News

Recommended Video

Salman Khan's Tiger Zinda Hai in trouble, MNS Issues threat to Cinema Owners | FilmiBeat

मुंबई। फिल्म 'पद्मावती' के विरोध को अभी तक भारतवासी भूले नहीं है, फिल्म अभी भी रिलीज की राह देख रही है कि इसी बीच सलमान खान की मोस्ट अवेटड फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के प्रदर्शित होने पर भी खतरा मंडरा रहा है और ये खतरा पैदा किया है मराठी फिल्म 'देवा' ने, जो कि इसी फिल्म के साथ 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। दरअसल सलमान खान की फिल्म के कारण मराठी फिल्म को प्राइम टाइम शोज नहीं मिल रहे हैं, जिस पर एमएनएस लीडर शालिनी ठाकरे ने धमकी देते हुए कहा कि फिल्म 'देवा' के साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस फिल्म को भी प्राइम शोज मिलने चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम 'टाइगर जिंदा है' को भी रिलीज नहीं होने देंगे।

एमएनएस चीफ राज ठाकरे

एमएनएस चीफ राज ठाकरे

तो वहीं खबर ये भी है कि एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने मुंबई के सिनेमाघर मालिकों को एक धमकी भरा लेटर भी भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि अगर मराठी फिल्म 'देवा' को प्राइम टाइम में नहीं दिखाया गया तो सलमान खान की आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को किसी भी थियेटर में चलने नहीं दिया जाएगा।

शालिनी ठाकरे

शालिनी ठाकरे

शालिनी ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मराठी फिल्मों को प्राइम टाइम शोज मिलने चाहिए। 'देवा' को 'टाइगर जिंदा है' के मुकाबले स्क्रीन स्पेस नहीं दिया जा रहा है, अगर हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री मराठी फिल्मों के खर्चे पर स्क्रीन स्पेस लेती है तो हम इसका विरोध करेंगे और फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।

 22 दिसंबर को रिलीज

22 दिसंबर को रिलीज

गौरतलब है कि 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में लीड रोल सलमान खान और कैटरीना कैफ का है। फिल्म की रिलीज सलमान के जन्मदिन और क्रिसमस की छुट्टी के मद्देनजर रखी गई है। इसके निर्देशक अली अब्बास जफर हैं, यह 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वेल हैं।

ठाकरे की धमकी

ठाकरे की धमकी

ठाकरे की धमकी के बाद सिनेमाघरों के मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है क्योंकि 'टाइगर जिंदा है' की रिलीज से पहले ही बहुत से लोगों ने फिल्म के एडवांस टिकट बुक कर लिए हैं।

ठाकरे ने नरमी नहीं बरती तो...

ठाकरे ने नरमी नहीं बरती तो...

फिल्म की सफलता सलमान खान के लिए काफी जरूरी है क्योंकि इससे पहले उनकी आई फिल्म ट्यूबलाइट ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा था लेकिन अगर ठाकरे ने नरमी नहीं बरती तो उनका गुस्सा सलमान खान के लिए भारी पड़ सकता है।

Read Also:फैशन डिजाइनर हैं राज ठाकरे की होने वाली बहू मिताली, लंबे वक्त से चल रहा था अमित से अफेयरRead Also:फैशन डिजाइनर हैं राज ठाकरे की होने वाली बहू मिताली, लंबे वक्त से चल रहा था अमित से अफेयर

Comments
English summary
MNS chief Raj Thackeray has issued fresh threats to cineplex owners over Salman Khan-starrer Tiger Zinda Hai slated to release on December 22.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X